June 2, 2023
Home About Us

About Us

एक फेसबुक ग्रुप के माध्यम से उदयपुर से 11 August 2021 को शुरू हुआ सफ़र आज कई शहरों की डिजिटल धड़कन बन चुका है !


ग्रुप के फाउंडर शरद लोढ़ा एवं वरुण सुराणा ने जब शहर के लोगों को डिजिटली रेस्पोंसीबल बनाने तथा People Helping People Concept के आईडिया को धरातल पर उतरने की शुरुआत की तब शहर के जाने माने डॉक्टर एवं लाइफ स्टाइल मैनेजमेंट गुरु डॉक्टर आनंद गुप्ता ने एक बेहतरीन मार्गदर्शक का काम किया और कंधे से कंधे मिलाकर ग्रुप से जुड़े कई मॉडरेटर्स की टीम लग गई उस सोच को हकीकत में बदलने के लिए  

बीते 5 सालों में क्या क्या हुआ उस की झलक 

उदयपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, बांसवाडा, भीलवाडा, राजसमन्द, नाथद्वारा, डूंगरपुर, इंदौर में हमारे साथ फेसबुक पेज, इन्स्टाग्राम, ग्रुप्स, व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि के जरिये 7 लाख से ज्यादा लोग जुड़े !

लाखों लोगों ने वेबसाइट के माध्यम से अलग अलग जानकारी प्राप्त की 

हम से जुड़े 10,000 से ज्यादा छोटे बिज़नस ओनर्स ने फ्री विज्ञापन सुविधा का फायदा लिया 

हमारी जानकारी के मुताबिक लगभग 2000 से ज्यादा रिहायशी, कृषि एवं व्यावसायिक जमीन, मकान, फ्लैट्स, ऑफिस आदि के सौदे मेम्बेर्स ने अपने स्तर पर बिना कमीशन दिए ही कर लिए और 5000 से ज्यादा किराये सम्बंधित सौदे ग्रुप के माध्यम से अब तक हुए  

ग्रुप से जुडी सैकड़ों महिलाओं को अपने घरेलु बिज़नस के लिए हजारों नए ग्राहक मिले 

लगभग 100 से ज्यादा इवेंट्स / कांटेस्ट के जरिये हजारों लोगों को 7 लाख से अधिक मूल्य के पुरुस्कार / गिफ्ट्स मिले 

ग्रुप्स के माध्यम से लगभग 2000 से अधिक जॉब्स / फ्रीलैंसिंग प्रोजेक्ट्स का एक्सचेंज हुआ

शहरों और शहर वासियों की कई वास्तविक समस्याओं पर ग्रुप्स के माध्यम से संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारीयों ने सुनवाई एवं समाधान किए 

लगभग 2000 से ज्यादा यूनिट्स ब्लड की उपलब्धता एक एक पोस्ट देख कर ग्रुप्स के ही मेम्बेर्स ने एक दुसरे को देकर कई जाने बचाई एवं 200 से अधिक मेडिकल इमरजेंसी, गुमशुदा की तलाश, एनिमल रेस्क्यू, मेडिकल फण्ड रेजिंग जैसे कई काम हुए !  

ऐसे में प्लेटफॉर्म के सफल संचालन और अन्य कई शहरों में बढ़ने के लिए आर्थिक आवश्यकताएं होती है जिन्हें पूरा करने के लिए इन्ही शहरों के कई बड़े ब्रांड्स, इमर्जिंग बिज़नस, स्टार्टअप आदि Advertisers की भूमिका में आए और Seed Funding भी जुटाई गई !

2030 तक 100 से अधिक शहरों में सेम मॉडल के साथ उतरने का विज़न ग्रुप के फाउंडर्स ने पहला साल पूरा होने पर देखा था और मेम्बेर्स का सहयोग, प्यार, Advertisers का विश्वास और Investors के भरोसे को देखते हुए हमें विश्वास है की 2030 तक हम निश्चित रूप से 100 से अधिक शहरों में 1 करोड़ से अधिक मेम्बर्स का परिवार बनेंगें !