पिछले 7 वर्षों में कई सदस्य अच्छे दोस्त और परिवार की तरह हो गए। यह सफर आसान नहीं था क्योंकि हमारी टीम में 365 दिन 24 घंटे हर परिस्थिति में इस मंच से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उन मेम्बर्स को अधिक से अधिक मिल सके, उसके लिए हमने पूरी कोशिश की और कई मेम्बर्स ऐसे भी मिले जिन्होंने नाजायज फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन हमने उन्हें रोका और बेवजह की दुश्मनी भी वो मान बैठे!

कई बार बेवजह के लान्छन भी ग्रुप में पोस्ट / कमेंट्स के माध्यम से लेकर ग्रुप के बाहर भी लगाये गए लेकिन हमने कभी नकारात्मक चीजों पर ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ते रहे, इस वर्ष से हमारी तैयारी है की अब ग्रुप से जुड़े सदस्यों के ऑफलाइन समूह भी तैयार किये जाए जैसे –

one2all Social Forum

one2all Youth Guidance Forum

one2all Women Entrepreneurs Forum

one2all Foodies Forum

one2all Startup Forum

one2all Business Forum

one2all Artist Forum

ऐसे में प्लेटफॉर्म के सफल संचालन और अन्य कई शहरों में बढ़ने के लिए आर्थिक आवश्यकताएं होती है जिन्हें पूरा करने के लिए इन्ही शहरों के कई बड़े ब्रांड्स, इमर्जिंग बिज़नस, स्टार्टअप आदि Advertisers की भूमिका में आए और Seed Funding भी जुटाई गई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *