उदयपुर के हुनारबाजों ने दी जबरदस्त प्रस्तुति
निरोगी राजस्थान अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों में रविवार को विशेष जागरुकता कार्यक्रम हुआ | जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा दक्ष डांस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान नृत्य, फैशन शो, फैंसी ड्रेस, मैजिक शो व प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता हुई | जादूगर राजतिलक ने मैजिक के जरिये ‘पहला सुख निरोगी काया’ का संदेश दिया |
प्रशनोत्तरी में सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी, अभियान प्रभारी डॉ. मनीष सिंह चौधरी एवं एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. विकास अहारी ने पुरस्कृत किया । देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां भी दी गई ।
फैंसी ड्रेस में स्वाइन फ्लु, कोरोना वायरस बनकर इससे बचने, जागरूक रहने व स्वच्छता रहने का संदेश दिया । ईधर, हेल्थ एजुकेटर्स को एचआइवी एड्स विषयक प्रशीक्षण सीएमएचओ खराड़ी एवं डिप्ती सीएमएचओ डॉ. राघवेन्द्र राय ने देते हुए इसके दुष्परिणाम, बचने के उपाय एवं इलाज की जानकारी दी |
कार्यक्रम में निदेशक सुमित कटारिया ने आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने का वादा किया, कार्यक्रम का ऑनलाइन आउटरीच पार्टनर one2all था