March 23, 2023
Blog

ताहिर लुक्कावाला रहे क्लब लेवल इंटर्नैशनल स्पीच, टेबल टॉपिक कॉंटेस्ट के विजेता

डिस्टिंग्विश टोस्टमास्टर्स व कॉंटेस्ट चीफ़ जज सोनिया केसवानी की अगुवाई में आज रविवार को विज्ञान समिति, अशोक नगर में उदयपुर टोस्टमास्टर्स क्लब के इंटर्नैशनल स्पीच कॉंटेस्ट चेयरपर्सन विधि गर्ग व टेबल टॉपिक कॉंटेस्ट चेयरपर्सन विष्णु शंकर शर्मा के सहयोग से सफल आयोजन हुआ ।

सोनिया केसवानी ने बताया कि इंटर्नैशनल स्पीच कॉंटेस्ट के विजेता ताहिर लुक्कावाला व फ़र्स्ट रनरअप विकास माहेश्वरी, इंटर्नैशनल टेबल टॉपिक कॉंटेस्ट के विजेता ताहिर लुक्कावाला, फ़र्स्ट रनरअप शानू लोढ़ा व सेकंड रनरअप विकास माहेश्वरी रहे ।

 

 

उदयपुर टोस्टमास्टर्स क्लब, कम्युनिटी क्लब, विश्व व्याप्त टोस्टमास्टर्स इंटरनेशनल का एक हिस्सा है जो मेम्बर्ज़ में कम्युनिकेशन, लीडरशिप और पब्लिक स्पीकिंग को प्रभावी बनाता है।

उदयपुर में टोस्टमास्टर्स क्लब के इन्स्टिटूशनल क्लब आईआईएम उदयपुर और टेक्नो एनजेआर कॉलेज में भी चल रहे हे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *