Place to visit

उदयपुर का खूबसूरत गणगौर घाट

उदयपुर का खूबसूरत गणगौर घाट वह घाट है जहाँ उदयपुर वासी पूरी श्रद्धा के साथ गणगौर पर्व के समापन के समय प्रतिमाओं का विसर्जन करते आये हैं | अब समस्त झीलों के पानी की शुद्धता को ध्यान में रखते हुए विसर्जन करने की मनाही है | हिन्दू त्योहारों के समय गणगौर घाट बहुत महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है |

Image resultकिसी जलाशय के किनारे आम जनता के लिए स्नान करने एवं कपड़े धोने के लिए बनी जगह को घाट कहा जाता है | गणगौर के पावन पर्व को इस घाट पर मनाये जाने के कारण ही इसका नाम गणगौर घाट पड़ा |

संध्या के समय पवन के हलके झोकों के साथ घाट पर बैठे हुए यदि कानों में कोई मधुर संगीत पड़ जाए तो यहाँ बैठने का आनंद दुगुना हो जाता है | अनेकों प्रवासी भी यहाँ शान्ति से अपनी शाम बिताने आते हैं और पर्यटक तो झील से उठते संगीत की यादें संजो कर साथ ले जाते हैं |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *