October 22, 2024
Home Corona Udaipur Help

Corona Udaipur Help

कुछ मेडिकल स्टोर्स के नंबर, आपकी सुविधा के लिए 

यूनिवर्सिटी रोड, बोहरा गणेश जी -न्यू भूपालपुरा,शोभागपुरा, हॉस्पिटल रोड               

पवन मेडिकल स्टोर 9829544851         

आशीवार्द मेडिकल स्टोर 7073280180              

पंकज मेडिकल स्टोर  9314948040                

नूतन मेडिकल स्टोर 9352528709                

मधु मेडिकल स्टोर 9414202528                 

श्री जी मेडिकल स्टोर 9828140418

प्रताप नगर, सुंदरवास, ठोकर चौराहा और कुंभहरो का भट्टा  

 

अग्रवाल मेडिकोज 7737802222              

अंजू मेडिकल     9829098995         

संजीवनी मेडिकल 9214432652              

चिरायु मेडिकल   9024631311            

 

पटवारी मेडिकल 9828108731

प्रियजन,वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोनावायरस महामारी की परिस्थिति में उदयपुर शहर में कोई भी असहाय बुजुर्ग, महिला या गरीब जिनके घर में कोई युवा नहीं है आवश्यक दवाओं के अभाव में परेशान नहीं हो इस हेतु हमारी टीम द्वारा आवश्यक दवाओं को उनके घर पर दिनांक 28 मार्च से निशुल्क पहुंचाने का संकल्प लिया गया है आप या आपके परिचित किसी भी ऐसे व्यक्ति को दवा की आवश्यकता हो तो व्हाट्सएप के द्वारा निम्नांकित नंबर पर हमें अपनी दवा की पर्ची भेजें हमारी टीम द्वारा 3:00 से 5:00 के बीच दवा आपके घर पर पहुंचा दी जाएगी अति आवश्यक होने पर तुरंत भिजवाने की कोशिश की जाएगी!

 संपर्क हेतु नंबर

1) हेमंत छाजेड़ –9414160757

2) टीनू मांडावत –9414160200

3)पिंकी मंडावत-9414162900

4)राजेश खमेसरा-9829042448

5)रमेश मेहता  –9414235526

5)राजेंद्र जैन –9414275273

6)राजश्री जैन –9414385937

7) सुरेश चोर्डिया-9414232719

8) आर .वी.पारीख-9829040282

9) आशीष हरकावत9001212999

उदयपुर शहर में वार्ड वाइज घर घर आपूर्ति करने वाले व्यवसाइयों की जानकारी

कोरोना के लॉक डाउन के मद्देनजर शहर से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं एक ही जगह

Medical Help Line

Food Help Line

सेवाश्रम चौराहे के आसपास किसी भी जरूरतमंद परिवार को राशन या भोजन संबंधित कोई भी जरूरत हो तो अनुष्का ग्रुप से संपर्क करे

Mr Rajeev Surana Director 8769767788

Mr Bhupesh Parmar 7340033044

Mr Rahul Lodha 7627062229

Mr Dinesh Munet 7014640359

प्रताप नगर, ठोकर चौराहा, सेवाश्रम के आस पा किसी को भोजन राशन की जरूरह तो सम्पर्क करें Ashok Jain – 9829040745

एक प्रयास सिख समाज उदयपुर की ओर से 

गुरु नानक देव जी के द्वारा चलायी गयी लंगर प्रथा के अनुरूप सिख समाज उदयपुर की और से निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद बन्धुओ के भोजन व्यवस्था का इंतज़ाम किया जा रहा है।

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के तहत 21 दिन के राष्ट्रीय लोक आउट की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री जी ने की है। आपसे आग्रह पूर्वक निवेदन है कि आपके क्षेत्र में यदि कोई ऐसा व्यक्ति या परिवार हो जिसे भोजन की सख्त आवश्यकता हो, उसकी सूचना निम्न नंबरों पर प्रातः 11:00 बजे से पहले दी जाये, जिससे उन सभी जरूरतमंद व्यक्तियों तक भोजन के पैकेट पहुंचा दिये जायेंगे।

9829038281 lovely ji
9928399288 manish ji
9829566620

महाराणा भोपाल चिकित्सालय में भर्ती रोगियों के अटेंडेंट के खाने की व्यवस्था के लिए 

 

जो कि मानव सेवा समिति कर रही थी वह अभी करोना वायरस की वजह से बंद है I बाहर सब होटल रेस्टोरेंट इत्यादि भी बंद हो गए हैं I ऐसे में अटेंडेंस के खाने की व्यवस्था की दिक्कत हो रही है I अतः आप सब ग्रुप मेंबर से निवेदन है कि जो कोई भी अपने घर से चार या पांच रोटी व एक सब्जी का पैकेट बनाकर हमें दे सकता है, वह कृपया हमें संपर्क करें I हम उसे वहां पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे I
सुबह 10:00 से 11:00 के बीच और शाम को 4:00 से 5:00 के बीच हमारे पास यह पैकेट पहुंचाएं I
Address : 26-New Bhopalpura, Vridhan Dham, Nr. Bhopalpura Ground, Opp. Wings IVF, Udaipur.
Contact :
Shikha Bomb – 9314141016
Mr. Ajit Kumar Bomb -9351214166
Tanmay Bomb – 9352500170

आपके एक कॉल से पहुंचेगा जरूरतमंदों तक निशुल्क भोजन

  पैसिफ़िक मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल भीलो का बेदला उदयपुर के द्वारा अनाथ बेसहारा गरीब निर्धन मजदूर या जरूरतमंद जीने कोरोना के चलते एतिहाद बंद के दौरान भूखा रहना पड़ रहा है चाह कर भी खाना नहीं खा पा रहे हैं उन सभी के लिए केवल एक फोन पर खाने के 1000  पैकेट पहुंचाने की निशुल्क सेवा की गई है ,आपके आस-पास भी ऐसे जरूरतमंद गरीब और असहाय लोग हैं तो कृपया इस नेकी के काम में एक कॉल करें।

इस नेक काम मे जो भी सेवा देना चाहे संपर्क करे संपर्क सूत्र ,
मोहित आचार्य 8058180999
हरीश नवलखा 9929826333
पृथ्वीराज सुवालका 9828157712
विशाल शर्मा 820 918 3026
बबला भाई 9828044669
योगेश राव 9549656246

 

Emergency Travel Helpline For Private Vehicle Owners

District Control Room Number

Other helpline