यह one2all द्वारा चालू किया गया ऐसा डिस्काउंट प्लेटफार्म है जिसके लिए आपको किसी डिस्काउंट कार्ड या कूपन को हमेशा साथ लेकर नहीं चलना पड़ेगा साथ ही एक क्लिक में आपको सभी क्षेत्रों में उपलब्ध डिस्काउंट की जानकारी हमारे फेसबुक ग्रुप द्वारा 24x7x365 उपलब्ध होगी, इस प्लेटफार्म पर जुड़ने वाले व्यवसाइयों को हमेशा कुछ अतिरिक्त कस्टमर्स मिलने की संभावनाएं रहेगी, इसका सदस्यता शुल्क सालाना लिया जाएगा l
1. यह सदस्यता भी 365 दिन के लिए होगी अतः सभी सुविधाएँ 365 दिन के लिए जारी रहेगी 2. सबसे पहले आपको स्वतः ही सब्सक्राइबर की सभी सुविधाएँ मिल जाएगी 3. महीने में 7 बार बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डिस्काउंट ग्रुप में विज्ञापन करने की सुविधा 4. डिस्काउंटर की सदस्यता शुल्क 1800 रूपये सालाना के आसपास होगी लेकिन फ़िलहाल आपको सिर्फ 1200 रूपये सालाना देने होंगें 5. आपको एसोसिएट पार्टनर का A4 साइज़ के आसपास सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिसे आपको अपने रिसेप्शन अथवा कैश काउंटर पर ऐसी जगह लगाना होगा जिसे आसानी से कोई भी देख सके 6. सदस्यता लेने के बाद आपको एक गूगल फॉर्म भेजा जाएगा जिसमे आपको आपकी सभी जानकारी भरनी होगी एवं बिना किसी शर्त के वादा किया गया डिस्काउंट मेम्बर्स को देना होगा, किसी वजह से डिस्काउंट बंद या बदलने की स्थिति में हमारे आधिकारिक नंबर पर whatsapp या ईमेल द्वारा सूचना देनी होगी l 7. प्रथम 50 सदस्य लेने वाले व्यवसाइयों को हमारे मेन ग्रुप जहाँ 2 लाख से अधिक सदस्य हैं वह एक दिन के लिए कवर पेज पर फीचर किया जएगा जिसका ग्राफ़िक आपको उपलब्ध करवाना होगा या सशुल्क सुविधा के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं आपको किसी वेंडर से कनेक्ट करवा देंगें 8. सदस्यता खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
यदि आप इसकी सदस्यता खरीदते हैं तो अगले 365 दिनों तक आपको उदयपुर शहर में कई व्यवसायी विभिन्न क्षेत्रों में 5 से 50% तक डिस्काउंट ऑफर करेंगें बिना किसी शर्तों के आपको सिर्फ उस शॉप / शोरुम / ऑफिस में जाते ही अपने ग्रुप से आपकी मेम्बरशिप का प्रूफ दिखाना होगा और उक्त व्यवसायी आपको उनके यहाँ उपलब्ध डिस्काउंट के बारे में जानकारी देखर आपके बिल में से वो प्रतिशत या राशी डिस्काउंट के रूप में कम कर देगा l
आपको सिर्फ 365 रूपये देकर यह मेम्बरशिप ख़रीदनी है भविष्य में इसकी फीस बढ़ जाएगी, खरीदने के लिए आपको इस लिंक के Pay Now पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट करना है जिस नंबर एवं ईमेल को आप खरीदते समय एंटर करेंगें भविष्य में सभी जानकारियां उसी नंबर एवं ईमेल पर आयेगी ग्रुप का लिंक 24 सितम्बर 2019 के बाद आपके ईमेल पर आ जाएगा, वर्तमान में 10 से अधिक अलग अलग क्षत्रों के सेवा प्रदाता हमारे साथ जुड़ चुके हैंl
नियम, शर्तें एवं शुल्क बदलने का अधिकार one2all के पार सुरक्षित हैं 1 साल बाद शुल्क बढ़ने पर बढ़ा हुआ शुल्क देना होगा, ग्रुप के नियमों के विपरीत जाने पर बिना किसी सूचना के आपकी सदस्यता अस्थाई हटाई जा सकती है या स्थाई रूप से समाप्त की जा सकती है l
Are you looking to elevate your brand and expand your reach? One2All offers innovative advertising solutions designed to connect your message with a broad and diverse audience. Whether you’re a small business or a large enterprise, we provide customized advertising strategies that will help you get noticed and grow.