Blog Place to visit Tourism

Firozabad glass work

उत्तरप्रदेश के फ़िरोज़ाबाद को “चूड़ियों का शहर” कहा जाता है | अकबर ने फ़िरोज़ शाह नामक व्यक्ति के नेतृत्व में एक सेना यहाँ भेजी थी ताकि लुटेरों का सफाया किया जा सके | फ़िरोज़ शाह का मकबरा आज भी यहाँ मौजूद है | इन्हीं फ़िरोज़ शाह के नाम से शहर का नाम फ़िरोज़ाबाद रखा गया था | 

 

शुरू से ही यह शहर कांच की चूड़ियों और कांच की ही अन्य कलात्मक वस्तुओं के लिए प्रसिद्द है | पुराने जमाने में कुछ आक्रमणकारी यहाँ कांच की वस्तुएं लेकर आये थे जिन्हें नकार दिया गया था | इन वस्तुओं को फिर एक भट्टी में गलाया गया | ये पारंपरिक भट्टियाँ आज भी अलीगढ़ में छोटी छोटी बोतलें और कांच की चूड़ियाँ बनाने के काम में आती हैं |

 

 

आधुनिक कांच उद्योग हाजी रुस्तम उस्ताद द्वारा शुरू किया गया था | सोफीपुरा में यमुना किनारे उनका मकबरा स्थित है जहाँ हर साल एक भव्य मेला लगता है | इस मेले में हर तबके के लोग शामिल होते हैं और हाजी रुस्तम उस्ताद को याद करते हैं | भट्टी में बनने वाली चूड़ी में एक भी जोड़ नहीं होता था | धीरे धीरे ये चूड़ियाँ आम जनता को पसंद आने लगी | इस तरह कांच उद्योग की शुरुआत हुई थी | तभी से फ़िरोज़ाबाद को कांच की चूड़ियों का गढ़ माना जाने लगा | शहर में घुसते से ही हर तरफ रंग बिरंगी चूड़ियों से सजी दुकानें देख कर आप समझ जाएंगे कि आप कौन से शहर में हैं | 

समय के साथ रंग बिरंगे कांच के टुकड़े तैयार किए जाने लगे जिनसे झाड़फ़ानूस(chandelier)बनाया जाता था | इन झाड़फानूस की राज दरबारों में और अमीरों के घरों में बहुत मांग रहती थी | फिर इसी तरह इत्र रखने के लिए शीशियाँ और अन्य कॉस्मेटिक चीज़ों के लिए डब्बे और बर्तन बनने लगे | फिर बढ़ती मांग के हिसाब से शादी ब्याह के मौकों के लिए बड़ी तादाद में चूड़ियों का उत्पादन आम जनता के लिए मांग के हिसाब से किया जाने लगा | 

फ़िरोज़ाबाद में लगभग 400 कांच उद्योग स्थापित हो चुके हैं जो कि विभिन्न प्रकार की कलात्मक वस्तुएं और चूड़ियाँ बनाते हैं | बहुत सारा सामान विदेशों में भी भेजा जाता है | कांच के गिलास(सभी प्रकार के) भी फिरोजाबाद में बनते हैं और सभी चीज़ों पर खूबसूरत कटवर्क देखकर वास्तव में हैरत होती है | 

कांच के मर्तबान, मोमबत्ती स्टैंड, फूलदान, रंगबिरंगी लाइट,शंख जैसे अन्य कई उत्पाद कांच उद्योग द्वारा तैयार किए जाते हैं | डिज़ाइनर बोतल, डिज़ाइनर टेबल, डिज़ाइनर गिफ्ट आइटम्स…ना जाने कितने ऐसे उत्पाद हैं जो फ़िरोज़ाबाद की फैक्ट्री से निकलते हैं जिन्हें देखकर सभी को खरीद लेने का मानस बन जाता है | 

Tourism

कल जहाँ हमारा देश अपना गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, वहीँ आज का दिन 25 जनवरी भी कम महत्वपूर्ण नहीं है | आज भारतीय पर्यटन दिवस है जो कि भारत के इतिहास का एक और गौरवशाली दिवस है | विवधता में एकता हमारे देश की खासियत है | अनेकों विविधताएं लिए हमारा देश अपने खूबसूरत पर्यटन स्थलों के कारण समूचे विश्व में अपना विशेष स्थान लिए सभी के दिलों पर छाया हुआ है | पर्यटन के चलते भारत की आर्थिक व्यवस्था पर भी बहुत सकारात्मक प्रभाव हुआ है | विश्व भर के लोग भारत के दर्शनीय स्थलों को देखने हर वर्ष यहाँ आते हैं और इससे हमारा आर्थिक स्तर भी बहुत बढ़ा है |
भारतीय संस्कृति और सभ्यता को दर्शाते ये रमणीय स्थल सिर्फ विदेशी मेहमानों को ही नहीं, वरन समस्त भारतवासियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहे हैं और हमेशा रहेंगे | आंकड़ों के अनुसार भारत के पर्यटन उद्योग से लगभग 7.7 प्रतिशत लोग अपनी आजीविका चला रहे हैं | प्रतिवर्ष लगभग 7.5 मिलियन विदेशी भारत दर्शन को आते हैं | यह भारत के गौरवशाली इतिहास की ही देन है कि यहाँ के आकर्षण की ज्योत कभी कम नहीं हो सकती | पर्यटन के क्षेत्र में लगातार हो रही प्रगति के कारण आर्थिक सुधार और रोज़गार के क्षेत्र में विकास हुआ है |
यूं तो भारतदेश में अनेकों पर्यटक स्थल हैं, किन्तु उनमें से कुछ मुख्य तौर पर जाने जाते हैं | ताज महल, लाल किला, पुष्कर, आमेर का किला, हुमायूं का मक़बरा, उदयपुर का सिटी पैलेस, जैसलमेर का सोनार किला, जोधपुर का मेहरानगढ़ किला, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, जयपुर का हवा महल, जंतर मंतर, इंडिया गेट, मैसूर पैलेस, गोलकोंडा फोर्ट और भी कई अनेकों पर्यटक स्थल हैं जिनके इतिहास ने हर वर्ग के लोगों में एक ऐसा आकर्षण पैदा किया है कि इन स्थानों को देखे बिना पर्यटक अपना सफर अधूरा मानते हैं | भारत देश की गाथाओं को कहते ये अति भव्य स्थान इस बात की मिसाल देते हैं कि भारत का इतिहास ही एकमात्र ऐसा इतिहास है जिसका सानी इस विश्व में कोई नहीं … विवधता में एकता लिए कोई अन्य देश हमारा मुकाबला कर ही नहीं सकता |
ऐसे भारत देश को हम सभी भारतवासियों का हार्दिक नमन – मेरा भारत महान

Tourism

जयपुर की मीनाकारी बहुत प्रसिद्द है | मीनाकारी हमेशा से सभी को अपनी ओर आकर्षित करती रही है | मीनाकारी की खूबसूरती ने हर किसी के मन में सवाल भी उठाएं है कि आखिर ये है क्या ? हमने जब इसके बारे में पढ़ना शुरू किया तो बहुत ही मजेदार तथ्य पता चले जो हम यहाँ आपको बता रहे हैं |
फ़ारसी भाषा में मीना यानि आकाश का नीला रंग | इरानी कारीगरों ने इस कला की खोज करी और मंगोलों ने इसे भारत और दूसरे देशों तक पहुँचाया | एक फ्रेंच पर्यटक, जो कि ईरान घूमने गए थे, ने नीले,हरे,लाल और पीले रंगों में बने पक्षियों और जानवरों का ज़िक्र किया है जो कि तामचीनी के बने हुए थे | मीनाकारी के काम में स्वर्ण का भी इस्तेमाल पारंपरिक तौर पर किया जाता है क्योंकि इसकी तामचीनी यानि enamel work पर अच्छी पकड़ होती है और इससे enamel की चमक उभर कर आती है | कुछ समय के बाद चांदी का भी प्रयोग किया जाने लगा जो डब्बे, चम्मच और दूसरी कलात्मक वस्तुएं बनाने के काम में आने लगा | इन सबके बाद जब स्वर्ण पर रोक लगने लगी तो ताम्बे का प्रयोग किया जाने लगा | शुरू में मीनाकारी के काम को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली क्योंकि इसका प्रयोग सिर्फ कुंदन या बेशकीमती रत्नों के गहने बनाने के लिए होता था |
इतिहास के हिसाब से मीनाकार सुनार जाति से सम्बंधित हैं और इन्होंने मीनाकार या वर्मा नाम से पहचान बनाई | मीनाकारी का कार्य वंश के हिसाब से चलता रहता है और ऐसा बहुत कम होता है कि मीनाकार लोग अपने हुनर की जानकारी किसी और को दें | मीनाकारी की वस्तुएं बनाने का क्रम बहुत लम्बा और गहन होता है और इसे कई कुशल हाथों से गुजरना होता है | मीनाकारी सिर्फ गहने तक सीमित नहीं है, इससे कई सजावट की वस्तुएं भी बनाई जाती हैं |

Tourism

यूं तो देवी देवताओं के मंदिरों के बारे में कुछ ना भी कहा जाए, तो भी जनसाधारण अपने ह्रदय में भक्ति लिए वहां पहुँच ही जाते हैं और एक दूसरे के द्वारा अनायास ही मंदिर की महिमा का प्रचार होने लगता है | बहुत से मंदिर ऐसे हैं जिनके पीछे कोई न कोई कहानी है, कोई न कोई मान्यता है |

unnamed-2 unnamed-3

एक ऐसा ही मंदिर है जिसकी सादगी ही उसकी सुन्दरता है | यह मंदिर है जैसलमेर में जगदम्बा माता का मंदिर जो कि बॉर्डर होम गार्ड्स के कैंपस में बनाया गया था | यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि डिफेन्स फोर्सेज जगदम्बा माता की पूजा करती हैं क्योंकि ये शक्ति की देवी हैं |

जैसलमेर में सम रोड पर है बॉर्डर होम गार्ड्स का कैंपस जिसकी स्थापना के पीछे भी एक जबरदस्त कहानी है | इस समय हम माता के मंदिर की बात कर रहे हैं तो उन्हीं के बारे में बताते हैं |

unnamed2 मई 1986 में अक्षय तृतीया की पावन तिथि को इस मंदिर की नींव रखी गई | यह कार्य उस समय के कमांडेंट श्री सुभाष गोयल द्वारा किया गया| श्रद्धा भाव क्या नहीं करता! बॉर्डर होम गार्ड्स के सभी कर्मचारियों के समक्ष यह बात रखी गई थी किसी भी हाल में मंदिर बनायेंगे और सरकार से पैसा नहीं लेंगे,(चन्दा भी नहीं एकत्रित किया) जिसके लिए कमांडेंट सहित सभी कर्मचारियों ने आपसी सहमति से पैसा एकत्रित करने की योजना पर विचार किया | मंदिर बनाने के लिए काफी धन की ज़रूरत थी, इसलिए सभी ने अपनी तनख्वाह में से पैसे कटवाने की बात को सहर्ष स्वीकारा | इस प्रकार मंदिर बनाने का कार्य शुरू किया गया था | मंदिर को बनने में एक वर्ष से थोड़ा सा कम समय लगा क्योंकि ये कर्मचारियों द्वारा ही बनाया गया था, इसके लिए किसी भी प्रकार के बाहरी व्यक्ति का सहयोग नहीं लिया गया | मंदिर का सम्पूर्ण डिज़ाइन कमांडेंट श्री गोयल ने ही तैयार किया | 27 मार्च 1987 को जगदम्बा माता की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा हुई जिसमें समस्त शहरवासी उमड़ पड़े थे | माता की मूर्ती जयपुर से श्री गोयल स्वयं लेकर आये थे | मंदिर के ऊपर गुम्बद बना कर उसके चारों तरफ कमल की पंखुड़ियां बनाई गईं और सोने के तीन कलश लगाये गए |

मंदिर बनने के कुछ समय पश्चात यहाँ एक मुसलमान किसान पैदल चलता हुआ पहुंचा | वह बहुत परेशान सा मंदिर की सीढ़ियों पर बैठ गया | उससे जब परेशानी का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उसका ऊँट कहीं खो गया था और उसे विशवास था कि जगदम्बा माँ उसका ऊँट वापस लाकर देंगी | तब उससे पंडित जी ने मंदिर के अन्दर जाकर शीश झुकाने को कहा | वह किसान झिझक रहा था क्योंकि वो मुस्लमान था और उसे डर था कि लोग उसे मंदिर के अन्दर नहीं जाने देंगे | माँ के लिए क्या हिन्दू क्या मुसलमान

कमांडेंट साहब के ऐसा कहने पर वह डरता डरता हाथ जोड़कर ज्यों ही माता का नाम जपता हुआ सीढियां चढ़ने लगा, तभी कहीं से उसका बेटा भागता हुआ आया और उसने बताया कि ऊँट वापस घर आ गया और उसके गले में चुनरी बंधी थी | ये जगदम्बा माता की महिमा का ही कमाल है कि आज भी उस मुसलमान के परिवार वाले मंदिर अवश्य आते हैं और सभी को प्रसाद बांटते हैं |

मंदिर की ख्याति का आलम यह है कि नवरात्रों में समूचा जैसलमेर ही नहीं, आसपास के गाँवों के लोग भी यहाँ शीश नवाने आते हैं | शहर से सभी लोग पैदल चलते हुए बिना जूते चप्पल पहने यहाँ आते हैं | हर रोज़ कोई न कोई यहाँ आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद झिलाता है |

मंदिर में एक ओर सफ़ेद संगमरमर पर श्लोक भी लिखा गया है |

सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके

शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तुते |

Tourism

Culture:-

Indore reflects the true spirit of unity in diversity. People from all corners of the country have migrated and settled here for their livelihood and education, resulting in a diverse culture.

Language:-

The official language of the indore city is hindi and the language is spoken by the majority of people living here. However, you can hear a number of dialects being spoken here, namely bundelkhandi, malwi and chattisgarhi. Since people belonging to other states also stay here, they can be heard speaking in urdu, marathi, sindhi, and gujarati too.

Religion-:

Most of the people residing in the state of madhya pradesh practice hinduism and the same holds true for the people of indore also. Apart from hindus, one can also find sizeable minority population of muslims, jains, christians and buddhists. A small proportion of sikh population also lives in the city.

Festivals-:

Owing to its rich cultural background, indore festivals are celebrated with great zest and are one of the main attractions of the city. Though growing westernization has been a reason behind the celebration of events like valentine’s day, friendship day and new year’s eve, indore has not lost its traditional values. The city still celebrates a host of traditional festivals which originated centuries back. All national festivals, like diwali, holi, eid-ul-fitr and rakhi, are also celebrated in indore with the same enthusiasm as in the other parts of madhya pradesh as well as india.

Image resultGanesh chaturthi is celebrated quite differently in indore city. Earlier, when textile mills flourished here, the workers of the mills contributed money and labor to arrange a carnival of floats (“jhanki”) and celebrated the festival with great pomp and show. Another festival celebrated here is makar sankranti, also known as the kite festival. The sky over indore is rendered colorful as people fly kites and organize competitions on this day. It is celebrated on 14th january each year. Some other major festivals celebrated in indore are.

Anant chaudas

Anant chaudas is celebrated around the month of september. On the night of anant chaudas, large processions are taken out and huge idols of lord ganesha are immersed in water. The festival is celebrated with great enthusiasm by the people.

 

Rangapanchami

Rangapanchami is celebrated five days after dulendi or holi, but it is not the usual holi colors that paint the atmosphere around, rather it is the color of music that fills the air. Indore has its own style of celebrating rang panchami. Here, it is celebrated like dulendi, but colors are mixed with water and then poured on others. On the event of the festival, the local municipal corporation sprinkles color mixed water on the main streets of old indore. Earlier, they used fire brigade vehicles for this purpose. Rangapanchami is an age old festival, which was celebrated during the holkar reign and continues to be celebrated till date.

Ahilya utsav

Related imageAhilya utsav is an annual festival celebrated in indore. It is celebrated to commemorate the death anniversary of rani ahilya bai, the brave queen of indore.

 

 

 

 

Navratri

Though navratri is celebrated throughout the country, it has a special relevance for the people of indore. The temple of bijasen mata is located on a small hillock called bijasen tekri. In the months of september/october, during navratri, a fair is organized at this temple. It attracts pilgrims in huge numbers. The participation in fairs and tirth-yatras has a special significance among hindus. An important yatra of the region is connected with a fair at the time of maha shivratri, lasting for a day. There is a temple of shiva and a sacred water tank. People from different areas assemble here to worship shiva, and to take a dip in the sacred tank.
The enthusiasm and joy at the times of festivals and religious ceremonies find expression through dance, drama and music. The important community dances are known as bhaguria, phag and matki. Usually the former two are preformed at the time of holi festival, while the matki dance is performed at the time of marriage.
Popular games played by the people of the district include kho-kho, kabaddi, gilli-danda , gulam-danda.

Heritage:-

Shivaji rao was a great builder who built most of the existing buildings and palaces of indore. Lal bagh palace was originally constructed by him in the last decade of the 19th century.
The lalbagh palace of the holkars on the banks of the khan river is one of the grand monuments of the holkar dynasty in the city. The whole complex has a total area of 28 acres. The palace is a reflection of the grandeur and lifestyle of the holkar dynasty. Its construction began in 1886 under tukoji rao holkar ii, and was carried out in three phases, the final phase being completed in 1921 under tukoji rao holkar iii. It is a blend of baroque and renaissance styles, and in its day was one of the most elegant residences in india. The main attractions are the splendidly proportioned and furnished rooms, with frescoed ceilings and guilded ornamental mouldings. The architecture and decoration of this palace, inhabited by the holkars until 1978, reflect the highly westernized aesthetic sensibility of the later holkar family. The imposing gates of the palace are unique in asia. A replica of the gates of buckingham palace (london), but about twice their size, they were moulded in cast iron and shipped from england. They carry the holkar state emblem. Another building called the shiva vilas palace was also built. The buildings of holkar college and secretariat were built during his regime. The jain community of the city built a double-storied temple in the shakkar bazaar.

Source – http://indore.nic.in/

 

Life Style Place to visit Tourism Tradition Travel

MARWAR FESTIVAL JODHPUR… one day to go!!
marwar
The most popular festival in Jodhpur is the Marwar Festival. The two-day festival is held every year in the month of Ashwin (between September and October) in memory of the heroes of Rajasthan. It was originally known as the Maand Festival. The main attraction of this festival is the folk music centering around the romantic lifestyle of Rajasthan’s rulers. The music and dance of the Marwar region is the main theme of this festival. The folk dancers and singers assemble at the festival and provide lively entertainment. These folk artists give you a peek into the days of yore, of battles and of heroes who live on through their songs. Among other attractions at the festival is the Camel Tattoo Show and various competitions like Moustache, Turban Tying, Tug of War, Matka Race, Traditional Dress Competition and many more. The venues of this festival include the famous Clock Tower & Osian’s sand dunes.