Meet Dr Paiwal Who is Known As Pain Specialist Of Udaipur
आधुनिक जीवन शैली के चलते कमर दर्द, गर्दन का दर्द (स्लिप डिस्क), साईटीका, घुटनों का दर्द, कन्धों का दर्द अब एक आम समस्या हो गयी है और लगभग हर घर में कोई न कोई इन तकलीफों से झुंझ रहा है और इनमे से अधिकांश लोग विज्ञापन देखकर या किसी मिलने वाली की दवाई को ही बिना डॉक्टर की सलाह से ले लेते हैं या फिर लम्बे समय तक Ignore करते रहते हैं जो आगे चल कर कई बार ऐसे विकराल रूप धारण कर लेता है की अच्छी खासी जेब भी खली हो जाती है और जीवन मुश्किल सा लगने लगता है l
15 साल से भी अधिक अनुभव रखने वाले डॉक्टर गौरव पाईवाल आज इसी दर्द के निवारण के लिए पुरे उदयपुर संभाग में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं, उदयपुर में ही जन्मे, पले – बढ़े गौरव को कई मौके मिले जब बड़े बड़े कॉर्पोरेट हॉस्पीटल, देश और देश के बहार भी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते थे लेकिन जूनून था अपने ही शहर में रह कर दर्द पीड़ितो को बेहतर और अफोर्डेबल इलाज उपलब्ध करवाना और बस यहीं से शुरुआत हुई Dr. Paiwal’s Physiotherapy and Diabetic Foot Care Clinic की
सबसे खास बात यह की डॉ पाईवाल इलाज तो करते ही हैं हर मरीज को बहुत अच्छी तरह से दर्द का कारण और उससे दूर रहने की जानकारी भी बहुत अच्छे से समझाते हैं|
पढने के बेहद शौकीन हैं फिज़ियोथेरेपी में देश के सबसे प्रसिद्ध और अग्रणी MCOAHS, Kasturba Medical College, Manipal से कौर्स किया फिर Post Graduation, Neurology and Psychosomatic Disorder में करने के बाद Ph.D. Spine Physiotherapy में किया।
कई सारी फेलोशिप्स तथा डिप्लोमा अलग अलग फ़ील्ड मे पूरे किये ।
उसके बाद MBA Hospital Management किया और अभी हाल में LL.B. कोर्से भी किया है l
इसी के साथ वे मात्र 36 साल की उम्र ने तीन अलग अलग विषय मे स्नातक होने की उपलब्धी हांसिल कर चुके हैं।
Dr. Paiwal’s Physiotherapy and Diabetic Foot Care Clinic , 2007 से राजस्थान का पहला और एक मात्र कम्पलीट फिज़ियोतेरेपी क्लिनिक रहा है।
ये राजस्थान का पहला ISO 9001:2015 certified Physiotherapy Clinic है जहाँ हजारों दर्द से परेशान पीड़ितों को मिला है आराम और मिलता रहेगा l
Dr. Paiwal’s Physiotherapy Clinic
18, P Road, New Keshav Nagar, University Road
+91-9887290909
www.drpaiwals.com