Life Style

‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2017’ के अनुसार मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर

शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सर्वेक्षण के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि 434 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है l इस सर्वेक्षण के अनुसार इस सूची में गोंडा सबसे अस्वच्छ शहर है और महाराष्ट्र का भुसावल दूसरा सबसे अस्वच्छ शहर है.

इंदौर ही नहीं मध्य प्रदेश के 8 शहर टॉप 25 शहरों मे शामिल हुए हैं ओर पूरी लिस्ट मे मध्य प्रदेश के 11 शहर शामिल हुए जो की पूरे भारत मे दूसरे मे नंबर है, ये सर्वे इस साल जनवरी से फरवरी के बीच में किया गया था ।

p-narhariइंदौर के कलेक्टर श्री नरहरी ने व्यक्तिगत रूप से इस अभियान मे रुचि लेकर शहरवासियों को जागरूक करने मे कोई कसर नहीं छोडी तो शहर के नागरिकों के भरपूर समर्थन के चलते ही यह संभव हो पाया है । प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर शहर का हर नागरिक इस सफलता का सच्चा हकदार है ।

Swachh Indore Song By Shaan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *