शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सर्वेक्षण के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि 434 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है l इस सर्वेक्षण के अनुसार इस सूची में गोंडा सबसे अस्वच्छ शहर है और महाराष्ट्र का भुसावल दूसरा सबसे अस्वच्छ शहर है.
इंदौर ही नहीं मध्य प्रदेश के 8 शहर टॉप 25 शहरों मे शामिल हुए हैं ओर पूरी लिस्ट मे मध्य प्रदेश के 11 शहर शामिल हुए जो की पूरे भारत मे दूसरे मे नंबर है, ये सर्वे इस साल जनवरी से फरवरी के बीच में किया गया था ।
इंदौर के कलेक्टर श्री नरहरी ने व्यक्तिगत रूप से इस अभियान मे रुचि लेकर शहरवासियों को जागरूक करने मे कोई कसर नहीं छोडी तो शहर के नागरिकों के भरपूर समर्थन के चलते ही यह संभव हो पाया है । प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर शहर का हर नागरिक इस सफलता का सच्चा हकदार है ।