December 3, 2024
Place to visit

Place of Cultural Importance of our city: Shilpgram .

14671219_135249756940888_7273596844747716388_n

 

शिल्पग्राम उदयपुर से लगभग 3 किमी पश्चिम में स्थित है। इसे हस्तशिल्प गांव के रूप में भी जाना जाता है। इस ग्रामीण कला और शिल्प केंद्र का परिसर लगभग 70 एकड़ जमीन के एक बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है।
शिल्पग्राम एक तरह का नृवंशविज्ञान संग्रहालय (ethnographic museum) है, जो पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी जनसंख्या की जीवन शैली दर्शाता है। यहाँ परंपरागत शैली में बनाई गई 26 झोपड़ियां है। ये झोपड़ियां हर रोज इस्तेमाल के घरेलू सामान के साथ सुसज्जित हैं। सब के बीच, पांच झोपड़ियां मेवाड़ के बुनकर समुदाय का प्रतीक हैं।
यहाँ पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा हर वर्ष दिसम्बर माह के अन्त में दस दिन (21st dec-31st dec) का कार्यक्रम, “शिल्पग्राम उत्सव” आयोजित किया जाता है। शिल्पग्राम उत्सव में देश के विभिन्न प्रान्तों से आये शिल्पकार भाग लेते है जिन्हें अपनी शिल्प कला हेतु पारम्परिक तरीके से बाज़ार उपलब्ध कराया जाता है। इस उत्सव में देश के लगभग 400 से अधिक शिल्पकार एवं कलाकार भाग लेते है। उत्सव में प्रत्येक दिन को अलग प्रकार से आयोजित किया जाता है जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से आये कलाकार अपनी प्रस्तुती देते है।
#udaipur #Shipgram #one2all

— at Shilpgram

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *