Rockwoods High School, Udaipur
स्टूडेन्ट एक्सचेंज प्रोग्राम में रॉकवुडस के विद्यार्थी जर्मनी रवाना
रॉकवुडस स्कूल के कक्षा ग्यारवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों का दल स्टूडेन्ट एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत रविवार को जर्मनी के लिए रवाना हुआ। जर्मनी में ये दल डी.बी.बी.सी. स्कूल के विद्यार्थियों से मिलकर वहाँ की संस्कृति, शिक्षा व विभिन्न गतिविधियों का अध्ययन करेगा। जर्मनी से लौटते हुए ये दल कुछ दिन पेरिस में बिताएंगें, जहाँ विभिन्न विश्व प्रसिद्ध स्मारको जैसे एफिल टावर और म्युजियम ‘लुव्र’ भी देखेंगे।
संस्था के निदेशक श्रीमान् दीपक शर्मा ने बताया कि ये दल 15 दिन वहाँ के विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों के साथ रहकर दूसरे देशों की संस्कृति, रहन-सहन व नवाचारों का अध्ययन करेगा। इससे पूर्व जर्मनी विद्यार्थियों का भी एक दल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत राॅकवुड्स स्कूल में आया था। रॉकवुडस स्कूल में यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।