Humans of Udaipur

समाजसेवी सरकारी अध्यापक – सय्यद हुसैन

सय्यद हुसैन जो की वर्तमान में आजाद नगर, खेमपुरा, सुंदरवास में निवास करते है और राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालीवास, उदयपुर में अध्यापक के रूप में कार्यरत है। सय्यद जी एक अध्यापक के रूप में तो पूरी ईमानदारी के साथ काम करते ही है अपितु वो समाज सेवा से जुड़े कार्य भी करते है। जबसे सय्यद जी इस विद्यालय में कार्यरत हुए थे तब से उनकी दिल ही तम्मना रही थी की उनके विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे जाये किन्तु सरकारी विद्यालयो में कई सारी सुविधाओं का आभाव रहता है। इन अभावों में आगे बढ़ने की कल्पना करना बहुत मुश्किल होता है। अपने विद्यालय में बच्चो की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सय्यद जी जुट गए और उन्होंने खुद से जो बन पड़ा वो तो किया ही बल्कि उन्होंने अन्य भामाशाओं और संस्थाओं को प्रेरित कर उनकी मदद से अपने विद्यालय में काम करवाना शुरू किया।

सय्यद जी ने भारत विकास परिषद्, जैन सोशल ग्रुप मेन, नारायण सेवा संस्थान, अलोक संस्थान, संगीन फोरम, गाँधी ज्वेलर्स, दादा कान हसोमल लखानी, चौकसी हेराइस प्राइवेट लिमिटेड, रोटरी क्लब, भंडारी एवं खमेसरा परिवार और लॉयंस क्लब उदयपुर की सहायता से अपने विद्यालय का खूब विकास करवाया। सय्यद जी ने इन सब की सहायता से विद्यालय में टूबवेल का निर्माण, कंप्यूटर लैब के लिए कंप्यूटर, दो अलमारी और समय – समय पर स्टेशनरी, स्कूल यूनिफार्म, जूतों, बैग्स, खेल सामग्री का वितरण करवाया।

सय्यद जी ने इन सभी संस्थाओं की सहायता से सिर्फ विधालय के लिए ही नहीं अपितु गांव के लिए भी काफी काम करवाए जिसमे उन्होंने गांव में पांच हैंडपंप का निर्माण करवाया, ग्रामीणों को समय – समय पर कम्बल का वितरण करवाया, चम्पल वितरण और गरीब बच्चो को फीस में मदद जैसे कई कार्य करवाए है। अगर आकड़ो के हिसाब से देखा जाए तो सय्यद जी ने अपनी जेब, इन संस्थाओ और भामाशाओं की सहायता से करीब 8.50 लाख रूपये तक का काम करवाया है।

Advertisement

 

सय्यद जी को अपने इन्ही कामो के लिए कई सम्मानों से भी सम्मानित किया गया है।

उन्हें 2006 में लॉयंस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।

2014 में भारत विकास परिषद् द्वारा सम्मानित किया गया।

2007 में बछार पंचायत समिति द्वारा सम्मानित किया गया। 2015 में लॉयंस क्लब महाराणा द्वारा सम्मानित किया गया।

2015 टाइटन ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया।

2016 में माई गुरुकुल व राजस्थान पत्रिका द्वारा सम्मानित किया गया।

2016 में मुस्लिम महासभा राजस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।

2017 में मुस्लिम लाइफ केयर द्वारा सम्मानित किया गया।

2018 में बेतुल मॉल संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।

2018 में रोटरी क्लब मीरा, एलिट एवं उदयपुर व वसुधा द्वारा सम्मानित किया गया।

2019 में अर्थ डायग्नोस्टिक और माई एफ एम तड़का द्वारा सम्मानित किया गया।

सय्यद जी के समाज और अपने विधार्थियो के लिए किये गए कामों का चाहे कितना भी सम्मान कर लिया जाये कम ही होगा।

सय्यद जी के पढ़ाए हुए विद्यार्थी आज भी उनसे जुड़े हुए और आज भी उनके ह्रदय में सय्यद जी के प्रति अपार प्रेम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *