एनटीएसई में एमडीएस के 13 विद्यार्थियों का सिलेक्शन
एम.डी.एस. सीनियर सैकण्डरी स्कूल
एनटीएसई में एमडीएस के 13 विद्यार्थियों का सिलेक्शन
एनसईआरटी National Council of Educational Research and Training (NCERT) की ओर से नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) के द्वितीय चरण का परिणाम घोषित किया गया। राष्ट्रिय प्रतिभा खोज परीक्षा के द्वितीय चरण में एमडीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना चयन सुनिश्चित किया। उदयपुर से कुल 13 विद्यार्थियों का सिलेक्शन हुआ और ये सभी एमडीएस में अध्यनरत होकर आईआईटी की तैयारी कर रहे है।
विद्यालय में एनटीएसई परीक्षा की कोर्डिनेटर डॉ. प्रमिला चित्तोड़ा ने बताया आदित्य सिंह शेखावत, आदित्य विक्रम जैन, अमन सिंह दलावत, दीप बोलिया, ध्रुव विरमल, कार्तिकेय आमेटा, कोमल गुप्ता, निभ्रान्त वैष्णव, ओसीन कावड़िया, पूरव हिरन, शुभम गुप्ता, वैभव कठैड़, युवराज दोषी ने नेशनल टेलेन्ट सर्च एग्जाम में सफलता हासिल की। एमडीएस में अध्यनरत इन विद्यार्थियों ने अपने सभी अध्यापकों शुभम गालव, अनिल गौतम आदि के अथक प्रयास को परिणाम में तब्दील कर विद्यालय और उदयपुर शहर का नाम रोशन किया। एनटीएसई के स्कॉलर्स को 11वी 12 वी में रु 1250/- व युजी व पीजी में रु 2000/- प्रतिमाह स्कालरशिप प्राप्त होती है। जनरल की कट – ऑफ 134, ओबीसी की 116, एससी की 105 व एसटी की 93 रही। भारत वर्ष में कुल 2000 विद्यार्थियों को यह स्कालरशिप प्रदान की जाती है।
विद्यालय के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी व प्राचार्य डॉ. निधि माहेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों को उपरना ओढ़ाकर व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।