आज दुनिया को लीडर्स की जरूरत है। लीडर परिवार का प्रमुख होता है, टीम के कोच बनते हैं, व्यवसाय चलाते हैं और दूसरों को सलाह देते हैं। इन लीडर को न केवल सफल होना चाहिए बल्कि उन्हें दूसरों के साथ अपनी सफलता की कहानियों को सही ढंग से संवाद करना भी आना चाहिए। निरंतर संबोधन देने, प्रतिक्रिया प्राप्त करने, टीमों का नेतृत्व करने और दूसरों को सहायक वातावरण में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मार्गदर्शन देकर, सच्चे लीडर्स बनना कैसे सम्भव होगा। उक्त विचार टोस्टमास्टर्स इंटरनेशनल द्वारा आयोजित प्रदेश के पहले कार्यक्रम”कन्वर्जेन्स19″ में सामने आये। रविवार को शहर के आर एन टी मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित सेमिनार में मैनेजमेंट गुरु और अरावली ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ आनंद गुप्ता ने जीवन में होने वाले आमूलचूल परिवर्तन और प्रबंध कौशल के गुर बताएं। उन्होंने जीवन के 20 – 20 कॉन्सेप्ट पर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फिजिकल मूवमेंट, वाकिंग, जॉगिंग, रनिंग,प्राणायाम,योगा, जिम जाने की सलाह दी। स्ट्रेस मैनेजमेंट, डाइट,स्ट्रेस,एक्सरसाइज से प्रबन्ध में प्रबल बनानें के गुर सिखाए। ऑथर डीटीएम अयान पाल ने क्रिएटिव राइटिंग द्वारा इमोशनल आउटलेट, आत्मविश्वास बढ़ाने,सोच को विकसित करने, नेतृत्व को बढ़ाने जैसे गुर सिखाएं। कार्यक्रम में श्रेयांश भण्डारी ,राहुल भटनागर ने भी अपने उदगार व्यक्त किये। कार्यक्रम संयोजक डीटीएम सोनिया केसवानी ने बताया कि प्रत्येक टोस्टमास्टर की यात्रा एक भाषण से शुरू होती है। यह उनकी यात्रा के दौरान है वे अपनी कहानियों को बताना सीखते हैं। वे सुनते हैं और जवाब देते हैं; योजना बनाते हैं और लीड करते हैं और प्रतिक्रिया देते हैं और इसे स्वीकार करते हैं। अपने साथियों के सहयोग से, वे स्वयं के लिए नेतृत्व का मार्ग तैयार करते हैं। टोस्टमास्टर्स का प्रमुख लक्ष्य व्यक्तियों को अधिक प्रभावी संवाददाता और लीडर बनने के लिए सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख कॉलेज और विद्यालयों के छात्रों ने शिरकत की। कार्यक्रम में आयोजित ह्यूमरस स्पीच कॉन्टेस्ट में मनदीप सपरा विजेता रहे, सैंथिल कुमार फर्स्ट रनर अप और गौरव माहेश्वरी सैकंड रनर अप रहे, एवेलुएशन स्पीच कॉन्टेस्ट में कुणाल आडवाणी विजेता रहे,आकांक्षा देशवाल फर्स्ट रनरअप और अमित गिल्दिया सैकंड रनर अप रहे। कार्यक्रम के दौरान डीटीएम जैनिफर घोष, डीटीएम मुकेश कुलोरिया,नितेश गुप्ता, सिद्धार्थ बलासरिया, डॉ आर एस व्यास,राजेश भाटिया, विनोद लोहार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में सिक्योर मीटर्स, टेक्नो एन जी आर कॉलेज, पायरोटेक इंडस्ट्रीज़, 18 कलर्स प्रोडक्शन हाउस, ई कनेक्ट ने मुख्य सहयोग रहा।