About
पिछले 7 वर्षों में कई सदस्य अच्छे दोस्त और परिवार की तरह हो गए। यह सफर आसान नहीं था क्योंकि हमारी टीम में 365 दिन 24 घंटे हर परिस्थिति में इस मंच से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उन मेम्बर्स को अधिक से अधिक मिल सके, उसके लिए हमने पूरी कोशिश की और कई मेम्बर्स ऐसे भी मिले जिन्होंने नाजायज फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन हमने उन्हें रोका और बेवजह की दुश्मनी भी वो मान बैठे!
कई बार बेवजह के लान्छन भी ग्रुप में पोस्ट / कमेंट्स के माध्यम से लेकर ग्रुप के बाहर भी लगाये गए लेकिन हमने कभी नकारात्मक चीजों पर ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ते रहे, इस वर्ष से हमारी तैयारी है की अब ग्रुप से जुड़े सदस्यों के ऑफलाइन समूह भी तैयार किये जाए जैसे –
one2all Social Forum
one2all Youth Guidance Forum
one2all Women Entrepreneurs Forum
one2all Foodies Forum
one2all Startup Forum
one2all Business Forum
one2all Artist Forum
- उदयपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, बांसवाडा, भीलवाडा, राजसमन्द, नाथद्वारा, डूंगरपुर, इंदौर में हमारे साथ फेसबुक पेज, इन्स्टाग्राम, ग्रुप्स, व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि के जरिये 7 लाख से ज्यादा लोग जुड़े ! • लाखों लोगों ने वेबसाइट के माध्यम से अलग अलग जानकारी प्राप्त की
- हम से जुड़े 15,000 से ज्यादा छोटे बिज़नस ओनर्स ने फ्री विज्ञापन सुविधा का फायदा लिया
- हमारी जानकारी के मुताबिक लगभग 2500 से ज्यादा रिहायशी, कृषि एवं व्यावसायिक जमीन, मकान, फ्लैट्स, ऑफिस आदि के सौदे मेम्बेर्स ने अपने स्तर पर बिना कमीशन दिए ही कर लिए और 5500 से ज्यादा किराये सम्बंधित सौदे ग्रुप के माध्यम से अब तक हुए
- ग्रुप से जुडी सैकड़ों महिलाओं को अपने घरेलु बिज़नस के लिए हजारों नए ग्राहक मिले
- लगभग 100 से ज्यादा इवेंट्स / कांटेस्ट के जरिये हजारों लोगों को 10 लाख से अधिक मूल्य के पुरुस्कार / गिफ्ट्स मिले
- ग्रुप्स के माध्यम से लगभग 2000 से अधिक जॉब्स / फ्रीलैंसिंग प्रोजेक्ट्स का एक्सचेंज हुआ
- शहरों और शहर वासियों की कई वास्तविक समस्याओं पर ग्रुप्स के माध्यम से संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारीयों ने सुनवाई एवं समाधान किए
- लगभग 2500 से ज्यादा यूनिट्स ब्लड की उपलब्धता एक एक पोस्ट देख कर ग्रुप्स के ही मेम्बेर्स ने एक दुसरे को देकर कई जाने बचाई एवं 250 से अधिक मेडिकल इमरजेंसी, गुमशुदा की तलाश, एनिमल रेस्क्यू, मेडिकल फण्ड रेजिंग जैसे कई काम हुए !