आज दुनिया को लीडर्स की जरूरत है। लीडर परिवार का प्रमुख होता है, टीम के कोच बनते हैं, व्यवसाय चलाते हैं और दूसरों को सलाह देते हैं। इन लीडर को न केवल सफल होना चाहिए बल्कि उन्हें दूसरों के साथ अपनी सफलता की कहानियों को सही ढंग से संवाद करना भी आना चाहिए। निरंतर संबोधन देने, प्रतिक्रिया प्राप्त करने, टीमों का नेतृत्व करने और दूसरों को सहायक वातावरण में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मार्गदर्शन देकर, सच्चे लीडर्स बनना कैसे सम्भव होगा। उक्त विचार टोस्टमास्टर्स इंटरनेशनल द्वारा आयोजित प्रदेश के पहले कार्यक्रम”कन्वर्जेन्स19″ में सामने आये। रविवार को शहर के आर एन टी मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित सेमिनार में मैनेजमेंट गुरु और अरावली ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ आनंद गुप्ता ने जीवन में होने वाले आमूलचूल परिवर्तन और प्रबंध कौशल के गुर बताएं। उन्होंने जीवन के 20 – 20 कॉन्सेप्ट पर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फिजिकल मूवमेंट, वाकिंग, जॉगिंग, रनिंग,प्राणायाम,योगा, जिम जाने की सलाह दी। स्ट्रेस मैनेजमेंट, डाइट,स्ट्रेस,एक्सरसाइज से प्रबन्ध में प्रबल बनानें के गुर सिखाए। ऑथर डीटीएम अयान पाल ने क्रिएटिव राइटिंग द्वारा इमोशनल आउटलेट, आत्मविश्वास बढ़ाने,सोच को विकसित करने, नेतृत्व को बढ़ाने जैसे गुर सिखाएं। कार्यक्रम में श्रेयांश भण्डारी ,राहुल भटनागर ने भी अपने उदगार व्यक्त किये। कार्यक्रम संयोजक डीटीएम सोनिया केसवानी ने बताया कि प्रत्येक टोस्टमास्टर की यात्रा एक भाषण से शुरू होती है। यह उनकी यात्रा के दौरान है वे अपनी कहानियों को बताना सीखते हैं। वे सुनते हैं और जवाब देते हैं; योजना बनाते हैं और लीड करते हैं और प्रतिक्रिया देते हैं और इसे स्वीकार करते हैं। अपने साथियों के सहयोग से, वे स्वयं के लिए नेतृत्व का मार्ग तैयार करते हैं। टोस्टमास्टर्स का प्रमुख लक्ष्य व्यक्तियों को अधिक प्रभावी संवाददाता और लीडर बनने के लिए सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख कॉलेज और विद्यालयों के छात्रों ने शिरकत की। कार्यक्रम में आयोजित ह्यूमरस स्पीच कॉन्टेस्ट में मनदीप सपरा विजेता रहे, सैंथिल कुमार फर्स्ट रनर अप और गौरव माहेश्वरी सैकंड रनर अप रहे, एवेलुएशन स्पीच कॉन्टेस्ट में कुणाल आडवाणी विजेता रहे,आकांक्षा देशवाल फर्स्ट रनरअप और अमित गिल्दिया सैकंड रनर अप रहे। कार्यक्रम के दौरान डीटीएम जैनिफर घोष, डीटीएम मुकेश कुलोरिया,नितेश गुप्ता, सिद्धार्थ बलासरिया, डॉ आर एस व्यास,राजेश भाटिया, विनोद लोहार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में सिक्योर मीटर्स, टेक्नो एन जी आर कॉलेज, पायरोटेक इंडस्ट्रीज़, 18 कलर्स प्रोडक्शन हाउस, ई कनेक्ट ने मुख्य सहयोग रहा।
एक बेटे के अनेक मित्र थे जिसका उसे बहुत घमंड था। पिता का एक ही मित्र था लेकिन था सच्चा ।एक दिन पिता ने बेटे को बोला कि तेरे बहुत सारे दोस्त है उनमें से आज रात तेरे सबसे अच्छे दोस्त की परीक्षा लेते है। बेटा सहर्ष तैयार हो गया। रात को 2 बजे दोनों बेटे के सबसे घनिष्ठ मित्र के घर पहुंचे, बेटे ने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा नहीं खुला,बार-बार दरवाजा ठोकने के बाद अंदर से बेटे का दोस्त उसकी माताजी को कह रहा था माँ कह दे मैं घर पर नहीं हूँ।यह सुनकर बेटा उदास हो गया, अतः निराश होकर दोनों लौट आए।
फिर पिता ने कहा कि बेटे आज तुझे मेरे दोस्त से मिलवाता हूँ। दोनों पिता के दोस्त के घर पहुंचे। पिता ने अपने मित्र को आवाज लगाई। उधर से जवाब आया कि ठहरना मित्र, दो मिनट में दरवाजा खोलता हूँ। जब दरवाजा खुला तो पिता के दोस्त के एक हाथ में रुपये की थैली और दूसरे हाथ में तलवार थी। पिता ने पूछा, यह क्या है मित्र। तब मित्र बोला….अगर मेरे मित्र ने दो बजे रात्रि को मेरा दरवाजा खटखटाया है, तो जरूर वह मुसीबत में होगा और अक्सर मुसीबत दो प्रकार की होती है,या तो रुपये पैसे की या किसी से विवाद हो गया हो। अगर तुम्हें रुपये की आवश्यकता हो तो ये रुपये की थैली ले जाओ और किसी से झगड़ा हो गया हो तो ये तलवार लेकर मैं तुम्हारें साथ चलता हूँ। तब पिता की आँखे भर आई और उन्होंने अपने मित्र से कहा कि, मित्र मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं, मैं तो बस मेरे बेटे को मित्रता की परिभाषा समझ रहा था।
ज़िन्दगी में दो मित्र ज़रूर होने चाहिए,
एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे…
और दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोडे।
अतः मित्र, जो चुनें लेकिन नेक चुनें।
One2all टीम का चुनावी हल्का फुल्का विश्लेषण
आखिर नगर निगम के चुनाव परिणाम आ गए, पिछले कुछ दिनों से शहर की तंग गलियों से सोश्यल मिडिया तक खूब हो हल्ला हुआ, सभी ने अपना दम भरा लेकिन लोकतंत्र में जनादेश से बड़ा कोई सानी नहीं
जैसा की हमने पहले ग्रुप में एक पोल भी करवाया तो और कई लोगों ने समर्थन किया था की इस बार चुनाव दिलचस्प होने वाले हैं और सुबह जब शुरू की 10 सीटों का परिणाम आया तब लग रहा था की वाकई कांटे की टक्कर होगी, हालाँकि पिछली बार के मुकाबले बीजेपी को वो परिणाम नहीं मिले परन्तु बोर्ड बीजेपी का बन रहा हैं क्योंकि बहुतमत के लिए 35 सीटें चाहिए और बीजेपी के खाते में उससे ज्यादा है
कई बड़े नेताओं की हार तो कुछ नए चेहरों की जीत ने सभी को चौकाया भी, दोनों प्रमुख पार्टियों के अलावा आम आदमी पार्टी, CPI, उदयपुर जनहित मोर्चा, उदयपुर बदलाव दल ने भी अपना भाग्य आजमाया तो कई बागी भी निर्दलीय के रूप में खड़े हुए, हर कोई अपना बोर्ड बनाने का दावा कर रहा था, सोश्यल मिडिया के कई वीरों ने तो ऐसा माहौल बनाया था की अगर उनकी प्रोफाइल 10 मिनट स्क्रोल कर लो तो लगता था मानो सारी की सारी सीट्स यही ले जाएँगें l
स्मार्ट सिटी के चलते जो जनता को असुविधा हुई उसकी झलक इन परिणामों में उदयपुर शहर में देखने को मिली तो कईयों की जमानतें भी जप्त हुई, खैर सोश्यल मिडिया के दम पर चुनाव लड़े और जीते नहीं जाते यह एक बार फिर साबित हुआ, व्यहवार, संपर्क और धरातल पर रह कर काम करने वालों की जीत हुई, हॉर्स ट्रेडिंग में फायदा कमाने के सपने देखने वालों के सपने चकनाचूर हुए, कई आज जश्न में डूबे हैं तो कई हार पर मंथन कर रहे हैं वही कई लोग भूमिगत से हो गए हैं l
बाड़े बंदी से लेकर जातिगत समीकरण, हाथ पाँव जोड़ने से लेकर चाय नाश्ता सब हुआ, मतदान भी कम हुआ जिसका नुक्सान भी देखने को मिला ऐसे में one2all का चुनावी चूं चूं सीरिज भी खूब लोकप्रिय रहा खैर जो जीते हैं वो आज कल में आशीर्वाद लेने आयेंगे, उन्हे जी भर कर कर देख लीजियेगा, उन्हें कहियेगा की सोश्यल मिडिया या मोबाईल के माध्यम से आपके संपर्क में रहे वरना फिर कहेंगें की शकल नहीं दिखाई, तो बंदोबस्त पूरा रखियेगा जाने नहीं देना बिना नंबर लिए l
खैर अब सब की निगाहें महापौर एवं उपमहापौर पर टिकी है, हमने हमारे फेसबुक ग्रुप एवं WhatsApp ग्रुप्स में लेटेस्ट अपडेट्स देने की पूरी कोशिश की जिसके लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से काम करने वाली टीम और हमारे विश्वस्त सूत्र सभी का दिल से धन्यवाद
सभी जीतने वालों को बधाई और अन्य प्रत्याशियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ
Lets Meet Raghav Sharma
He is a content creator and a writer
Worked as a Marketing Editor in one of the leading Digital Entertainment Organizations of India (TVF)
Raghav has been involved in content creation, leading to several million views. He does SM Marketing, works on Branded Campaigns for sketches and handles social media platforms. He is an editor too
He has Worked on TVF’s association with Brands like IMDb, Snapchat, Mirzapur/Amazon Prime, RCBL, MX Player, Sharechat, ET Money, Cashify, Big Rock, DHFL COCO, Park Avenue and many more
Being a failure in academics, he always had a fear that he’ll not get success in this world. But he didn’t give up and thanks to folks at TVF/TSP, they gave him the opportunity to live in the VIRAL World, there’s a reason why it’s called Where Magic Happens.
He would like to say, just do what makes you happy and work hard for it.
If you’ll love what you do, you’ll be at peace.
He has been Featured on OnePlus Community & YT Featured on TVF, TSP, TTL & Girliyapa Featured on Rajasthan Tourism page Featured on Bewakoof Official page Featured on BuddyBits Official page Featured on Wittyfeed Official page
You can follow him on Instagram – www.instagram.com/theoneplusguy
To Nominate Yourself / someone else please mail on – one2allofficial@gmail.com
मुस्कान क्लब का 16वां स्थापना दिवस समारोह: सीनियर सिटीजन ने डांस कर कॉलेज के दिन को फिर जिया…
उदयपुर। केजी गट्टानी फ़ाउंडेशन उदयपुर द्वारा संचालित सीनियर सिटीजन मुस्कान क्लब का रविवार को ओरिएंटल पैलेस में 16वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। क्लब के 16 साल होने के अवसर पर क्लब के सीनियर सिटीजन ने बॉलीवुड गानों पर डांस कर कॉलेज के युवा दिनों को जिया।
60 से 75 साल के सीनियर सिटीजन ने जब मोहे पनघट पर नंदलाल, आपका क्या होगा जनाबे आली, दिल का हाल सुने दिल वाला, एक पल का है जीना जैसे गानों पर डांस किया तो दर्शकों ने जमकर हूटिंग की और सीटियां बजायीं।
कार्यक्रम के उद्घाटन में मुस्कान क्लब फ़ाउंडर केजी गट्टानी व कौशल्या गट्टानी ने अपने सभी आगंतुको को स्थापना दिवस समारोह की बधाई संदेश से किया ।
इस अवसर पर मुस्कान क्लब की चीफ केयर टेकर श्रद्धा गट्टानी ने बताया कि इस क्लब की शुरूआत जिस सोच के साथ की गयी थी, वह आप सभी के आशीर्वाद से दिन-ब-दिन नयी उंचाईयों को छू रही है। आज क्लब सदस्यों की उर्जावान प्रस्तुतियो ने हमें नयी प्रेरणा दी है।
इस अवसर पर उदयपुर लिटिल स्टार सीजन 2 के पोस्टर का विमोचन किया गया। किड्स फैशन शो की आयोजक रीना जैन ने बताया कि यह एक ऐसा शो होगा जिसमें पहली पीढ़ी और आखिरी पीढ़ी एक साथ रैम्प वॉक करते दिखायी देंगे। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्याम सुंदर ने किया। कार्यक्रम में नीरज गट्टानी, नितिन गट्टानी, समस्त गट्टानी परिवार और अखिलेश, रतन सूखवाल, एसएस रजोरा सहित 500 से ज्यादा सीनियर सिटीजन भी मौजूद थे।
Live Video Link:
1) https://www.facebook.com/858976967544238/videos/431645027497068?vh=e&d=n&sfns=mo
2) https://www.facebook.com/858976967544238/videos/1851231421687140?vh=e&d=n&sfns=mo
3) https://www.facebook.com/858976967544238/videos/542895313202357?vh=e&d=n&sfns=mo
Recognized physiotherapists of Udaipur inaugurated their first registered association under the banner of USRP on Saturday under the leadership of Dr. Gaurav Paiwal as President, Dr. Sudhanshu Kumar as General Secretary, Dr. Shailendra Mogra as Treasurer and Dr. Narendra Tiwari as coordinator.
Dr. Anupam Mehrotra, Dr. Vandana Panwar, Dr. Jafar Sadiq, Dr. Kaushalya Dangi, Dr. Himanshi Mahavar, Dr. Varsha Soni, Dr. Sumeeta Grover will be executive members.
On the occasion, Dr. Sudhanshu Kumar addressed the crowd spreading the awareness of physiotherapy as a profession and its advances in our very own Udaipur.
Dr. Gaurav Paiwal put forward the targets of association, the betterment of the profession, promoting easy, approachable and complete care for Pain patients, sports injury patients, paralysis patients and other physiotherapy treatments and putting control over unqualified and inexperienced physiotherapy practice in Udaipur and around.
Today we are pleased to introduce you to a woman of substance Miss ‘Antra Bhati’, Who has stood against all odds of life and the Society to pursue what she aspired to become and as a result became to be known as the First Female Photographer of the city of Lakes. Personally, a very Charming Personality who flaunts a pleasing nature and a Gleam of Pride in her eyes.
Now let us hear what she has to say about her life, struggle and the other aspects.
- Tell us something about you (Introduction)
My name is Antra Bhati.
On social media known as lensqueen_udaipur
- Tell us something about your business/profession
I’m a professional photographer specified in bridal, kids, food/products, pre-weddings, conceptual photography, Street, travel photography, landscape and Apart from this I also work for an NGO.
- How and what you are doing differently?
I don’t know what is so different about a female doing Photography or Pursuing her passion and goals? I do what I love to. I capture the moments that give happiness to me and memories to the people, whether it’s street, festivals or any other time, clicking is my life.
I’m the first female photographer of Udaipur. Recently one article was published under Udaipur’s Inspiring Youth, Many of my pictures were featured on newspapers, social media big pages, also music composers like Salim & Sulaiman featured it.
I also work in NGOs which work on the grassroots level. To give back to society gives a different kind of happiness.
- Challenges you have faced and how you overcame?
Well, challenges started at a very early age.
At the age of 18, I realized that there is some connection between me & the camera. That time digicam was in trend & as a student, I was not able to buy it.
I start clicking the pictures from my friends mobile phones because In my family there was only one keypad Mobile that my father have it.
After 2 years my brother gifted me DSLR from all the savings that he had. That was the happiness that I found that day but the real challenges started at that time.
At the time when all my friends were started preparing for government exams, CA/CS and many more. I was so much surrounded by the pressure. Being an artist it was difficult to tell everybody that we all humans are different, we have different choices, we can have a different profession.
Well, it took time to get out of the league but I succeeded. Started my career as a photographer, I thought that now everything will be fine but then the so-called society started questioning my parents how can you send your daughter anywhere?
Your daughter is clicking the pictures in marriages?
Why she became a photographer? Is she weak in studies?
Trust me The questions had no limits and they would have left my heart blistered had my parents not been there as a shield around me, my parents supported me , as they knew that they will kill my personality if they take away my passion from me, as they knew what photography meant to me and how much I had given to my passion. Here I will like to mention that apart from my parents I also have a very loving and protective brother who stood by me in all the circumstances and always instigated me to achieve more then what I was aiming. And And And after so much support how could I have failed them, I was full of joy, motivation, positive vibes and brushed away all the negative vibes that came from the society and the suppressive environment floating around me.
- How members can reach to you for your business/profession (Contact information & social media links)
Website – https://lensqueenudr.wixsite.com/antrabhati
Facebook- https://www.facebook.com/Lens-Queen-Udaipur-105192194170420/
Number- 7339922482
To Nominate Yourself / someone else please mail on – one2allofficial@gmail.com
Kalp Naturo उदयपुर में एक ऐसा संस्थान है जहा प्रकाकृतिक चिकित्सा – आधुनिक तकनीकों द्वारा रोग नहीं अपितु रोगो की जड़ को मिटाया जाता है. ये शरीर में सालो से जमा विषैले पदार्थ है जिनकी आंतरिक सफाई पूरी तरह से कभी नहीं हो पाती.
“शरीर शुद्धिकरण”, “Body Cleansing” या “Detoxification” में शरीर से विषैले तत्वों को प्राकृतिक तरीको से बाहर किया जाता है.
मोटापा कई बीमारियों की जड़ है. Kalp Naturo में मोटापे का इलाज फार इन्फ्रारेड़ Therapy एवं स्पॉट रिडक्शन तकनीक द्वारा किया जाता है तथा Diet Plan द्वारा सही खानपान की, योग, Meditation एवं लाइफ स्टाइल मॉडिफिकेशन की जानकारी दी जाती है जिस से simple rules फॉलो कर के हमेशा स्वस्थ रहा जा सके.
अगर आप किसी भी स्वास्थ्य समस्या जैसे कि (मोटापा, कब्ज़, गैस, Thyroid, Diabetes, Hypertension, Blood Pressure, Cholesterol, Migraine, joint pain, back pain, Allergies आदि) से परेशान है तो आज ही आप Kalp Naturo (जो सुखाड़िया सर्किल बिग बाज़ार के आगे वाली गली उदयपुर मे है.) आ कर नि:शुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते है. अधिक जानकारी फ़ोन नंबर +91 9252545792 या वेबसाइट www.KalpNaturo.com से भी प्राप्त की जा सकती है.
Address 1:
Kalp Naturo Healthcare
२७-ई, बिग बाज़ार के पास,
न्यू फतेहपुरा, सुखाड़िया सर्कल,
उदयपुर, राजस्थान
————————————-
Address 2:
Kalp Naturo – Yoga and Fitness
90-A, Saheli Nagar,
Udaipur, Rajasthan
+91-9887076286
उदयपुर। शहर में बहुप्रतीक्षित निर्माण एक्सपो प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार 20 सितंबर को भव्य समारोह के साथ प्रारंभ होगा। आर.के. सर्किल सौ फीट रोड पर स्थित श्री कृष्णा वाटिका में होने वाले इस आयोजन के लिए कई प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उदयपुर पहुंच चुके हैं। इस प्रदर्शनी में प्रोपर्टी, कंस्ट्रक्शन, इंटीरियर डेकोरेशन, टेक्नोलोजी, मटेरियल और सर्विस प्रदाता से जुडी कई प्रतिष्ठित कंपनियों के स्टाॅल उपलब्ध रहेंगे। इनसे जुडे व्यवसासियों व आम लोगों को एक ही जगह पर इतने सारी सेवाए एक ही जगह पर उपलब्ध होगी। यह प्रदर्शनी सुबह 11 से रात आठ बजे तक खुली रहेगी।
20 सितंबर से 23 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में प्रोपर्टी, कंस्ट्रक्शन, इंटीरियर डेकोरेशन, टेक्नोलोजी, और मटेरियल से जुडे कई व्यवसायी शामिल हो रहे हैं। साथ ही इंटीरियर डेकोरेशन और टेक्नोलोजी से जुडी देश की कुछ बडी हस्तियां भी आयोजन में शरीक होगी। यह आयोजन इन व्यवसायों से जुडे व्यापारियों के लिए तो फायदेमंद होगा ही साथ ही इनमें रुचि रखने वाले नए व्यवसायियों तथा इन विषयों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता लोटस एसोसिएट्स टीम ने बताया कि पहले दिन 20 सितंबर को सुबह 10 बजे निर्माण क्षेत्र में देश की बडी हस्ती आर्किटेक्ट विवेक भोले, मुम्बई कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद आर्किटेक्ट पैनल मीट और कान्फे्रस का आयोजन होगा। उदयपुर संभाग से सभी आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिज़ाइनर, सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों से जुडे आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर तथा कंसलटेन्ट प्रतिनिधि भाग लेंगे। डिजीटल आर्किटेक्चर और हाई राइज स्ट्रक्चर विषय पर होने वाली इस कान्फ्रेस में विवेक भोले मुख्य अतिथि होंगे। वे प्रतिभागियों को वर्तमान समय में आए बदलावों में के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस कान्फ्रेस में राजा आएदेरी कंसलटेन्ट प्रा. लि. मुंबई के डायरेक्टर इंजीनियर अशलेश वाजकर तथा गोल्डमाइन प्रोजेक्ट कंसलटेन्ट प्रा. लि. मुंबई के संस्थापक, प्रबंध निदेशक तथा प्रिंसिपल डिजाइनर केतन सेठ विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन करेंगे। साथ ही उदयपुर के जाने माने सभी आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिज़ाइनर मंच का संचालन प्रतिनिधित्व करेंगे।
आर्किटेक्ट राजेन्द्र मंत्री और आर्किटेक्ट वेणुगोपाल के अनुसार आयोजन के दूसरे दिन 21 सितंबर को कंस्ट्रक्शन, इंटीरियर डेकोरेशन और टेक्नोलोजी से जुडे विभिन्न काॅलेजों के स्टूडेन्ट के लिए लर्निंग कान्फ्रेंस का आयोजन होगी। इस आयोजन में भी इन क्षेत्रों से जुडे विशेषज्ञ प्रतिनिधि विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों में आने वाले बदलाव और स्कोप के बारे में जानकारी देंगे, ताकि विद्यार्थी अपने अध्ययन को सही दिशा में बढा सके। जिसके लिए फेसबुक के लिंक पर रजिस्ट्रेशन हो रहे है।
इंटीरियर डिज़ाइनर अंजलि दुबे ने बताया तीसरे दिन 22 सितंबर को नन्हें कलाकार नाम से एक पेंटिंग प्रतियोगिता होगी जिसमें 10 से 13 वर्ष की आयु वर्ग के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। स्मार्ट उदयपुर या माय स्वीट होम विषय पर होने वाली यह प्रतियोगिता एक घंटे की होगी जिसमें विजेता प्रतिभागियों का चयन निप्पोन पेंट्स की ओर से किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
आयोजन का समापन 23 सितंबर को होगा और उस दिन भी विविध आयोजन होंगे। चार दिन के इस आयोजन में राजस्थान और बाहर से भी कई प्रतिभागी भाग लेंगे। उदयपुर की जनता विभिन्न उत्पादों को एक ही जगह पर देखकर इसका फायदा ले सकती है। साथ ही विद्यार्थी वर्ग भी इसका बेहतर लाभ उठा सकेंगे।
Forum Purple Run is India’s first-ever run organized by Forum group with a motive of creating awareness about Alzheimer’s disease. This run is held to create a sense of consciousness, sympathy, and poise towards this disease. The main aim behind the run is to raise create awareness about Alzheimer’s disease so that people can identify the disease at the correct time and procure the necessary treatment.
Unprecedented enthusiasm was seen among the Udaipurites towards this run. Around 1300 people participated including people aged 6 to 70. Each one of them participated with great enthusiasm. The run commenced at 6:00 am from flag off, which started from the Celebration Mall and finished again at the Celebration Mall via RK Circle, Shobhagpura Circle, 100 Feet Road.
Winners:
In 10 km:
Under Men’s category – First position was bagged by Rajendra Vyas, second by Pannalal Kharadi, and third by Rambharosh.
Under Women’s category – First positioned was bagged by Sunita Jat, second by Ritu Kumari Sharma, and third by Bishnu Kumari.
In 5 km:
Under Men’s category – First position was bagged by Praveen Kumar, second by Gopal Lal Kumawat, and third by Gulshan Meena.
Under Women’s category – First position was bagged by Kiran Janwa, second by Lalita Vyas, and third by Dimple Lohar. The winners were awarded medals.
one2all feels proud to become online partner for such noble events