Life Style

Dr. Arvinder Singh, the CEO of Arth Group and Double World Record Holder, has been bestowed with the “Inspiring Business Leader Award” in Delhi. Renowned actress Jacqueline Fernandes and senior leader Manjinder Singh Sirsa gave him this esteemed award. This award was given to Dr. Singh in recognition of his exceptional leadership abilities, business acumen, and outstanding service to the healthcare industry. Notably, he was also recently honored in the British Parliament as a distinguished figure in the realms of cosmetic dermatology and business

Dr. Arvinder Singh has made significant advancements in dermatology, diagnostics, and medical education. He has pioneered new dimensions in medical education by establishing the International Medical Board for Business Skills and the International Medical Board for Cosmetic Dermatologists in London, UK. Dr. Singh emphasized that these boards will facilitate online classroom teaching, aiming to train healthcare professionals and individuals in the medical field on contemporary and modern topics such as finance, branding, medical law, and artificial intelligence. This form of training is intended to improve medical professionals’ abilities and allow them to offer patients advanced services at competitive prices.

Guest Post Tradition

Does Hand sickle Really Live up to the Hype?

   दांतली [ मेवाड़ी राजस्थान बहु उपयोगी  कृषि उपक़रण ]

आज के समय से दूर थोड़ा दूर एक समय रहता है|
जिसमें रहती है कई कहानियां किस्से जो दिलों को जोड़ देते हैं।गांव और शहरों के मोबाइल नामक वायरस के चपेट में आने के बस कुछ पहले ,हां कुछ ही पहले की ही तो बात है।

हरे भरे खेतों के बीच से निकलती गांव की  गोरियां ।
कहीं दूर से आती आवाज – ऐ दारियां जट जट चालो ,घरे जाईन रोटा पोणा  है।
हरा पीला लूगडा़ ओढ़े छोरियां
“ऐ धापूड़ी थारी दांतेड़ी मैं चारा में देखी
वटेइस भूल गी बापू कुटेला दारी ने” धूलकी अपनी छोटी बहन पर नाराज होती बोली।
“थू परी लाती अटे आईन भजन हुनाईरी मने” धापूड़ी पलट वार करती हुई।
वहां थी हंसी ठिठोली और थी दांतेड़ी ।

खेत में जाने से पहले किसान का मुख्य हथियार फसल की जब हाथों से कटाई की जाती तो किसानों की सहभागी सिर्फ ये दांतली होती ।

दांतली से रजका काटना भी एक कला की बात थी केवल सधा हुआ हाथ ही ऐसे कमाल कर पाता था।
गांवों में बस्ती से दूर खेतों में ,कई बार जंगलों में लकड़ी लेने जाते हुए औरतों का स्वाभिमान बचाती थी ये दांतेड़ी

कई पुराने किस्सों और हादसों में महिलाओं ने इसी दांतली का इस्तेमाल करके मां रण चंडी का रूप धारण कर मानव रूप में भटकते कई शुंभ और निशुंभों का वध किया था ।
रसोई में सब्जी काटने का एकमात्र औजार थी ये दांतली चाकू का प्रयोग तब ना के बराबर था।
लेकिन समय किसी का नहीं रहता ,घर का सबसे जरूरी औजार ,मार्ग का सहचर , किसानों की साथी ये दांतली आज कहीं खो गई है।

इतिहास में गुम हुई दातंली का आज के बच्चे तो शायद नाम भी नहीं जानते ।
खेर दातंली आज भी हमारे दिल के करीब है बहुत करीब और जब तक हमारी पीढ़ी जिन्दा है बचपन की यादों से हम इसे लेकर आते रहेंगे।

Knowledge

डॉ आनंद गुप्ता अध्यक्ष, डॉ कुशल गहलोत सचिव

उदयपुर। उदयपुर चैप्टर ऑफ रेडियोलॉजी की वर्ष-2022 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी में वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एनसी शर्मा और डॉ. एनके कदम को संरक्षक, डॉ. कुशल गहलोत को सचिव, डॉ. कपिल व्यास और डॉ. मनीष सेठ को उपाध्यक्ष, डॉ. अनिल बंसल को संयुक्त सचिव, डॉ. सुनील मंगलानी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में डॉ. ऋतु मेहता, डॉ. रामवीर सिंह, डॉ. हरिराम, डॉ. भरत जैन, डॉ. तपेंद्र तिवारी एवं डॉ. संदीप ओला को मनोनीत किया गया।

इसके अलावा डॉ. सीताराम, डॉ. राजाराम शर्मा एवं डॉ. कार्तिकेय को अकादमिक समन्वयक मनोनीत किया गया।