Guest Post Inspirational Story

Dr. Arvinder Singh, the esteemed CEO and Chairman of Arth Group, based in Udaipur, has recently made headlines on the global stage by securing a coveted spot in Crunchbase’s prestigious Top 20 Global Influencers list. This remarkable achievement unfolded on a momentous day, September 7, 2023, when he was also honored by the British Parliament. This dual recognition not only signifies a personal milestone for Dr. Singh but also holds profound significance for the entire nation, particularly Rajasthan.

Crunchbase, a renowned platform originating from the United States, employs a dynamic ranking methodology that takes into account various factors such as online presence, leadership prowess, and community engagement. Dr. Singh’s ascent to the 19th position places him in the distinguished company of industrial giants like Elon Musk (12th) and Mark Zuckerberg (59th), an accomplishment that fills our nation with pride. Notably, even the acclaimed actor Leonardo DiCaprio is ranked 70th in comparison.

Dr. Singh’s extensive credentials as a medical practitioner, an accomplished graduate of the esteemed IIM, and a holder of an LLB degree from Oxford University, specializing in Medical Law, distinctly set him apart as a global influencer. His unique blend of medical expertise, legal acumen, and financial savvy has earned him prestigious titles like ‘Business Leader’ and ‘Young Entrepreneur,’ in addition to numerous accolades from the Indian government.

His inclusion in the prestigious Crunchbase Top 20 list, coupled with the accolade from the British Parliament, serves as a shining testament to his exceptional contributions in the realms of healthcare and business. His groundbreaking initiatives, such as IMBBS and IBCD, hold the potential to revolutionize healthcare and dermatological education, establishing him as an inspiring exemplar of unwavering commitment to excellence.

Guest Post Inspirational Story

In an extraordinary development, Aackriti Malik has emerged as the face of India on the global stage, as she takes on the prestigious role of a mentor at Moscow’s Skolkovo Institute of Science and Technology (Scoltech). 🌟📚

This international event boasts participation from a total of 26 countries, making it a true melting pot of cultures and expertise from around the world. 🌏🤝

Aackriti’s journey to Moscow is nothing short of inspirational. Her selection as India’s representative underscores her unwavering commitment to education and her dedication to nurturing the minds of future leaders. 🎓💡

Aackriti Malik, the Pride of India, Represents Nation at Scoltech University in Moscow!

As a mentor, Aackriti is poised to share her wealth of knowledge and experience with students from diverse backgrounds, further solidifying her role as a global ambassador of Indian education. 🌐📖

This achievement is a testament to what can be accomplished when passion meets determination, and it highlights the immense potential of Indian talent on the international stage. 🚀🌈

The entire nation applauds Aackriti Malik for her exceptional journey and wishes her continued success in her role as an educator and mentor at Scoltech University. 🇮🇳👏

Guest Post

उदयपुर के रह्यूमेटोलॉजिस्ट को भारतीय फिज़ीशियन्स संघ का राष्ट्रीय स्तर का सम्मान

उदयपुर के रह्यूमेटोलॉजिस्ट (गठिया व इम्यून रोग विशेषज्ञ) डॉ. मोहित गोयल को भारतीय फिज़ीशियन्स संघ (ए. पी. आई.) के राष्ट्रीय स्तर के डॉ शूरवीर सिंह ट्रस्ट विज़िटिंग प्रोफेसरशिप सम्मान 2023 के लिए चयनित किया गया। इस सम्मान के लिए प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर मेडिसिन व सम्बद्ध स्पेशिलिटीज़ से एक चिकित्सक का चयन किया जाता है।

उदयपुर के चिकित्सक के लिए विशेष महत्व

उदयपुर के किसी भी चिकित्सक के लिए इस सम्मान का विशेष महत्व है क्योंकि भारतीय फीज़ीशियन्स संघ ने इस सम्मान का नाम र.ना.टै. मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. शूरवीर सिंह की स्मृति में रखा है। डॉ. गोयल ने दिल्ली से रह्यूमेटोलॉजी शिक्षा प्राप्त करने से पूर्व, एम. बी. बी. एस. व एम. डी. की पढ़ाई यहीं र.ना.टै. मेडिकल कॉलेज, उदयपुर से करी है।

विज़िटिंग प्रोफेसरशिप के तहत कार्य

विज़िटिंग प्रोफेसरशिप सम्मान के अंतर्गत डॉ. गोयल ने 25 से 27 अगस्त तक कर्नाटक के सुप्रसिद्ध कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल में शिक्षण कार्य किया एवं वहाँ के छात्रों, शिक्षकों एवं क्षेत्र के अन्य चिकित्सकों के लिए स्टेरॉयड के दुष्प्रभावों से बचने की रणनीतियों पर व्याख्यान दिया। मणिपाल यूनिवर्सिटी एवं ए. पी. आई. के पदाधिकारियों द्वारा डॉ. गोयल का कर्नाटक के परम्परागत पेटा, शॉल, माला पहना व फल और श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया। इनके व्याख्यान को सराहा गया एवं चिकित्सकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

सम्मान का कारण

भारतीय फीज़ीशियन्स संघ ने यह सम्मान डॉ. गोयल को उनके क्लीनिकल व शिक्षण कार्यों एवं चिकित्सा क्षेत्र में आये नए आयामों में उनके शोध कार्यों के योगदान के लिए दिया है|

डॉ. गोयल के बारे में

नई दिल्ली से रह्यूमेटोलॉजी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद डॉ. गोयल 2017 से उदयपुर में गठिया एवं इम्यून रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे रहे हैं|इनके 32 शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित किये गए हैं व इन्होंने विभिन्न रह्यूमेटोलॉजी पुस्तकों में 20 चैप्टर्स लिखे हैं| डॉ. गोयल ने आर्थरिटिस पर तीन पुस्तकों एवं इंडियन जर्नल ऑफ़ रह्यूमेटोलॉजी के दो विशेषांकों का सम्पादन किया है| वे इंडियन जर्नल ऑफ़ रह्यूमेटोलॉजी एवं रह्यूमेटोलॉजी एडवांसेज इन प्रक्टिस (ऑक्सफ़ोर्ड प्रकाशन) जर्नल्स के एडिटर भी हैं|

उदयपुर की ख्याति बढ़ी

उदयपुर के चिकित्सक को यह सम्मान मिलने से शहर एवं यहाँ के चिकित्सा क्षेत्र की ख्याति बढ़ी है|

Careers City

 

 विगत दिनों सेन्ट एंथोनी स्कूल में आयोजित अन्तविद्यालयी स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में रॉकवुडस हाई स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा और संस्था का गौरव  बढ़ाया।

प्राचार्या श्रीमती अंजला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रॉकवुडस हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने अंडर – 7 से 9 वर्ष की आयु वर्ग में निवृति वाई परमार कक्षा तीन ने रजत पदक, अंडर – 11 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में सौमिल कक्षा छः ने स्वर्ण पदक, समीधा दादासो दलवी कक्षा सात ने रजत पदक, रिधम मेहता कक्षा आठवीं ने स्वर्ण पदक व निर्मन्यु सिंह चैहान कक्षा नवीं ने कांस्य पदक हासिल किए।

इस अवसर पर संस्था निदेशक श्रीमान् दीपक शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की।