December 10, 2024
Events Featured Uncategorized

बोहरा गणेश जी का मंदिर 350 साल पुराना

उदयपुर में बोहरा गणेश जी का मंदिर लगभग 350 साल पुराना गणेश मंदिर है जो कि बोहरा गणेश रोड पर आयड़ म्यूजियम धूलकोट के निकटवर्ती इलाके में है | इसमें गणेश भगवान की खड़ी प्रतिमा लगी हुई है | सालों पहले यह मंदिर शहरी सीमा के बाहर हुआ करता था किन्तु शहर के विस्तार के बाद ये सीमा के अन्दर आ गया |


इस मंदिर के साथ कई रोचक कथाएँ जुड़ी हुई हैं | ऐसा माना जाता है कि यदि किसी भक्त को अपने किसी ख़ास उद्देश्य को पूरा करने के लिए यदि धन की आवश्यकता पड़ती है, तो उस भक्त को अपनी आवश्यकता को एक पर्ची पर लिखकर गणेश भगवान् से प्रार्थना करनी होती है कि जैसे ही उसका उद्देश्य पूर्ण होगा, वह उस रकम को ब्याज समेत चुका देगा |

ऐसा करने पर गणेश जी अपने सच्चे भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं | ऐसा भी बताया जाता है  कि गणेश मंदिर के नाम के साथ बोहरा शब्द जुड़ने का कारण है बोहरा समुदाय जो कि पैसों के लेन-देन का कार्य करते हैं | मंदिर में रोज़ भक्त लड्डू का प्रसाद चढ़ाते हैं | परिवारों में शादी ब्याह के कार्यक्रम में गणेश जी का स्थान सर्वोपरि माना गया है | जब भी किसी के घर में शादी होती है, तो वे मंदिर में  आकर गणेश जी के सामने कार्ड रखकर उन्हें भी निमंत्रण देते हैं एवं सभी कार्य शुभ मुहूर्त में शांतिपूर्वक सफलता से निपटाने के लिए प्रार्थना करते हैं |

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *