मुस्कान क्लब का 16वां स्थापना दिवस समारोह: सीनियर सिटीजन ने डांस कर कॉलेज के दिन को फिर जिया…
उदयपुर। केजी गट्टानी फ़ाउंडेशन उदयपुर द्वारा संचालित सीनियर सिटीजन मुस्कान क्लब का रविवार को ओरिएंटल पैलेस में 16वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। क्लब के 16 साल होने के अवसर पर क्लब के सीनियर सिटीजन ने बॉलीवुड गानों पर डांस कर कॉलेज के युवा दिनों को जिया।
60 से 75 साल के सीनियर सिटीजन ने जब मोहे पनघट पर नंदलाल, आपका क्या होगा जनाबे आली, दिल का हाल सुने दिल वाला, एक पल का है जीना जैसे गानों पर डांस किया तो दर्शकों ने जमकर हूटिंग की और सीटियां बजायीं।
कार्यक्रम के उद्घाटन में मुस्कान क्लब फ़ाउंडर केजी गट्टानी व कौशल्या गट्टानी ने अपने सभी आगंतुको को स्थापना दिवस समारोह की बधाई संदेश से किया ।
इस अवसर पर मुस्कान क्लब की चीफ केयर टेकर श्रद्धा गट्टानी ने बताया कि इस क्लब की शुरूआत जिस सोच के साथ की गयी थी, वह आप सभी के आशीर्वाद से दिन-ब-दिन नयी उंचाईयों को छू रही है। आज क्लब सदस्यों की उर्जावान प्रस्तुतियो ने हमें नयी प्रेरणा दी है।
इस अवसर पर उदयपुर लिटिल स्टार सीजन 2 के पोस्टर का विमोचन किया गया। किड्स फैशन शो की आयोजक रीना जैन ने बताया कि यह एक ऐसा शो होगा जिसमें पहली पीढ़ी और आखिरी पीढ़ी एक साथ रैम्प वॉक करते दिखायी देंगे। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्याम सुंदर ने किया। कार्यक्रम में नीरज गट्टानी, नितिन गट्टानी, समस्त गट्टानी परिवार और अखिलेश, रतन सूखवाल, एसएस रजोरा सहित 500 से ज्यादा सीनियर सिटीजन भी मौजूद थे।
Live Video Link:
1) https://www.facebook.com/858976967544238/videos/431645027497068?vh=e&d=n&sfns=mo
2) https://www.facebook.com/858976967544238/videos/1851231421687140?vh=e&d=n&sfns=mo
3) https://www.facebook.com/858976967544238/videos/542895313202357?vh=e&d=n&sfns=mo