भाषा की दरिद्रता : नाम
हिन्दूओं के एक बहुत बड़े वर्ग को न जाने हो क्या गया है? उत्तर भारतीय हिन्दू समाज पथभ्रष्ट एवं दिग्भ्रमित हो गया है. एक सज्जन ने अपने बच्चों से परिचय कराया, बताया पोती का नाम अवीरा है, बड़ा ही यूनिक नाम रखा है। पूछने पर कि इसका अर्थ क्या है, बोले कि बहादुर, ब्रेव कॉन्फिडेंशियल। सुनते ही दिमाग चकरा गया। फिर बोले कृपा करके बताएं आपको कैसा लगा? मैंने कहा बन्धु अवीरा तो बहुत हीअशोभनीय नाम है। नहीं रखना चाहिए. उनको बताया कि
1. जिस स्त्री के पुत्र और पति न हों. पुत्र और पतिरहित (स्त्री)
2. स्वतंत्र (स्त्री) उसका नाम होता है अवीरा
नास्ति वीरः पुत्त्रादिर्यस्याः सा अवीरा
उन्होंने बच्ची के नाम का अर्थ सुना तो बेचारे मायूस हो गए, बोले महाराज क्या करें अब तो स्कूल में भी यही नाम हैं बर्थ सर्टिफिकेट में भी यही नाम है। क्या करें? आजकल लोग नया करने की ट्रेंड में कुछ भी अनर्गल करने लग गए हैं जैसे कि लड़की हो तो मियारा, शियारा, कियारा, नयारा, मायरा तो अल्मायरा … लड़का हो तो वियान, कियान, गियान, केयांश …और तो और इन शब्दों के अर्थ पूछो तो दे गूगल … दे याहू … और उत्तर आएगा “इट मीन्स रे ऑफ लाइट” “इट मीन्स गॉड्स फेवरेट” “इट मीन्स ब्ला ब्ला”
नाम को यूनीक रखने के फैशन के दौर में एक सज्जन ने अपनी गुड़िया का नाम रखा “श्लेष्मा”. स्वभाविक था कि नाम सुनकर मैं सदमें जैसी अवस्था में था. सदमे से बाहर आने के लिए मन में विचार किया कि हो सकता है इन्होंने कुछ और बोला हो या इनको इस शब्द का अर्थ पता नहीं होगा तो मैं पूछ बैठा “अच्छा? श्लेष्मा! इसका अर्थ क्या होता है? तो महानुभाव नें बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ उत्तर दिया “श्लेष्मा” का अर्थ होता है “जिस पर मां की कृपा हो” मैं सर पकड़ कर 10 मिनट मौन बैठा रहा ! मेरे भाव देख कर उनको यह लग चुका था कि कुछ तो गड़बड़ कह दिया है तो पूछ बैठे. क्या हुआ have I said anything weird? मैंने कहा बन्धु तुंरत प्रभाव से बच्ची का नाम बदलो क्योंकि श्लेष्मा का अर्थ होता है “नाक का mucus” उसके बाद जो होना था सो हुआ, यही हालात है उत्तर भारतीय हिन्दूओं के एक बहुत बड़े वर्ग का। न जाने हो क्या गया है उत्तर भारतीय हिन्दू समाज को ? फैशन के दौर में फैंसी कपड़े पहनते पहनते अर्थहीन, अनर्थकारी, बेढंगे शब्द समुच्चयों का प्रयोग हिन्दू समाज अपने कुलदीपकों के नामकरण हेतु करने लगा है. अशास्त्रीय नाम न केवल सुनने में विचित्र लगता है, बालकों के व्यक्तित्व पर भी अपना विचित्र प्रभाव डालकर व्यक्तित्व को लुंज पुंज करता है – जो इसके तात्कालिक कुप्रभाव हैं. भाषा की संकरता इसका दूरस्थ कुप्रभाव है. नाम रखने का अधिकार दादा-दादी, भुआ, तथा गुरुओं का होता है. यह कर्म उनके लिए ही छोड़ देना हितकर है. आप जब दादा दादी बनेंगे तब यह कर्तव्य ठीक प्रकार से निभा पाएँ उसके लिए आप अपनी मातृभाषा पर कितनी पकड़ रखते हैं अथवा उसपर पकड़ बनाने के लिए क्या कर रहे हैं, विचार करें. अन्यथा आने वाली पीढ़ियों में आपके परिवार में भी कोई “श्लेष्मा” हो सकती है,कोई भी अवीरा हो सकती है। शास्त्रों में लिखा है व्यक्ति का जैसा नाम है समाज में उसी प्रकार उसका सम्मान और उसका यश कीर्ति बढ़ती है.
नामाखिलस्य व्यवहारहेतु: शुभावहं कर्मसु भाग्यहेतु:।
नाम्नैव कीर्तिं लभते मनुष्य-स्तत: प्रशस्तं खलु नामकर्म।
{वीरमित्रोदय-संस्कार प्रकाश}
स्मृति संग्रह में बताया गया है कि व्यवहार की सिद्धि आयु एवं ओज की वृद्धि के लिए श्रेष्ठ नाम होना चाहिए.
आयुर्वर्चो sभिवृद्धिश्च सिद्धिर्व्यवहृतेस्तथा ।
नामकर्मफलं त्वेतत् समुद्दिष्टं मनीषिभि:।।
नाम कैसा हो–
नाम की संरचना कैसी हो इस विषय में ग्रह्यसूत्रों एवं स्मृतियों में विस्तार से प्रकाश डाला गया है पारस्करगृह्यसूत्र 1/7/23 में बताया गया है-
द्व्यक्षरं चतुरक्षरं वा घोषवदाद्यंतरस्थं।
दीर्घाभिनिष्ठानं कृतं कुर्यान्न तद्धितम्।।
अयुजाक्षरमाकारान्तम् स्त्रियै तद्धितम् ।।
इसका तात्पर्य यह है कि बालक का नाम दो या चारअक्षरयुक्त, पहला अक्षर घोष वर्ण युक्त, वर्ग का तीसरा चौथा पांचवा वर्ण, मध्य में अंतस्थ वर्ण, य र ल व आदिऔर नाम का अंतिम वर्ण दीर्घ एवं कृदन्त हो तद्धितान्त न हो।
जैसे देव शर्मा ,सूरज वर्मा ,कन्या का नाम विषमवर्णी तीन या पांच अक्षर युक्त, दीर्घ आकारांत एवं तद्धितान्त होना चाहिए यथा श्रीदेवी आदि।
धर्मसिंधु में चार प्रकार के नाम बताए गए हैं –
१ देवनाम
२ मासनाम
३ नक्षत्रनाम
४ व्यावहारिक नाम
नोट -कुंडली के नाम को व्यवहार में नहीं रखना चाहिए क्योंकि जो नक्षत्र नाम होता है उसको गुप्त रखना चाहिए. यदि कोई हमारे ऊपर अभिचार कर्म मारण, मोहन, वशीकरण इत्यादि कार्य करना चाहता है तो उसके लिए नक्षत्र नाम की आवश्यकता होती है, व्यवहार नाम पर तंत्र का असर नहीं होता इसीलिए कुंडली का नाम गुप्त होना चाहिए। हमारे शास्त्रों में वर्ण अनुसार नाम की व्यवस्था की गई है ब्राह्मण का नाम मंगल सूचक, आनंद सूचक, तथा शर्मा युक्त होना चाहिए. क्षत्रिय का नाम बल रक्षा और शासन क्षमता का सूचक, तथा वर्मा युक्त होना चाहिए, वैश्य का नाम धन ऐश्वर्य सूचक, पुष्टि युक्त तथा गुप्त युक्त होना चाहिए, अन्य का नाम सेवा आदि गुणों से युक्त, एवं दासान्त होना चाहिए।
पारस्कर गृहसूत्र में लिखा है –
शर्म ब्राह्मणस्य वर्म क्षत्रियस्य गुप्तेति वैश्यस्य –
शास्त्रीय नाम की हमारे सनातन धर्म में बहुत उपयोगिता है मनुष्य का जैसा नाम होता है वैसे ही गुण उसमें विद्यमान होते हैं. बालकों का नाम लेकर पुकारने से उनके मन पर उस नाम का बहुत असर पड़ता है और प्रायः उसी के अनुरूप चलने का प्रयास भी होने लगता है इसीलिए नाम में यदि उदात्त भावना होती है तो बालकों में यश एवं भाग्य का अवश्य ही उदय संभव है।
हमारे सनातन धर्म में अधिकांश लोग अपने पुत्र पुत्रियों का नाम भगवान के नाम पर रखना शुभ समझते हैं ताकि इसी बहाने प्रभु नाम का उच्चारण भगवान के नाम का उच्चारण हो जाए।
भायं कुभायं अनख आलसहूं।
नाम जपत मंगल दिसि दसहूं॥
विडंबना यह है की आज पाश्चात्य सभ्यता के अंधानुकरण में नाम रखने का संस्कार मूल रूप से प्रायः समाप्त होता जा रहा है. इससे बचें शास्त्रोक्त नाम रखें इसी में भलाई है, इसी में कल्याण है।
चाहे यह ग्रुप जो या शहर यह नाम लगभग सभी का जाना पहचाना है क्योंकि क्या बच्चे क्या बड़े लगभग हर कोई इनका मित्र है इन्हें जनता है और इनसे प्रेरणा लेते रहता है l जैन साहब पेशे से जीवन बीमा सलाहकार हैं साथ ही विषम परिस्थितिओं में लोन की आवश्यकता होने पर भी आप जैन साहब से संपर्क कर सकते हैं मेरा वादा है ये आपको निश्चित रूप से सही राह दिखाएँगे l
सेवानिवृति की उम्र में भी जो जोश जज़्बा और उमंग आप इनमे देख सकते हैं वो आप पूरे शहर में शायद ही तलाश कर पाएं l
चाहे किसी की मदद हो या पेड़ लगाना या रक्त की व्यवस्था जहाँ जहाँ इंसानियत की जरुरत है वहां सर बिना किसी निमंत्रण अपनी जिम्मेदारी समझ पहुँच जाते हैं वो भी इस युग में जहाँ लोग घर की घर में मदद नहीं करते पर अशोक जी ना नाम पूछते हैं ना कुछ और बस इन्हें पता लगना चाहिए और ये हाजिर हो जाते हैं l
जैन साहब के किस्से जब पता पडते हैं तो बस एक ही लाइन हर किसी के मुँह से निकलती है की कब मुझे भी इनके जैसी सोच और जीवन शैली मिले l व्यवस्थित दिनचर्या के साथ गज़ब की स्फूर्ति और जोश, लगभग हर रविवार 25 से 40 किलोमीटर साइकल चलाने का जोश पता नहीं कहाँ से आता हैं हम में से कई तो सोच कर ही थक जाते हैं की अपने बस की बात नहीं l
जैन साहब के बारे में ज्यादा लिखने से अच्छा हैं की आप इनसे जुड़ें और नित नई प्रेरणा ले लें
An annual event based on the unique theme of Social Sciences was organized today at Rockwoods School.
Today was the Day 1 of the event where students of HKG to Grade 3, with a lot of enthusiasm, showcased the various concepts based on social science.
There was a fruit orchard depicting the importance of fruits in our daily lives. There were fictional characters that came to life too at Rockwoods this morning. Superman, Spiderman, Cinderella, Goldilocks, Aladdin, Harry potter and a lot more went alive in front of the audience.
Then there was the gallery of inventions. Gramophone, Bicycle, Cars, Vacuum cleaner, light bulb and many other inventions were on the display.
Then there were the students who told the audience about the importance of the Indoor and Outdoor Games along with healthy meals to eat everyday.
Parents and visitors came face to face with the Chinese, Persian, Japanese and Egyptian culture depicting the history, culture, religion, language, food and of course the dances of these beautiful countries.
The chief guest for the show was Mr. Deepak Sukhadia. Guests of honor were Mr. Mukesh Madhwani and Ms. Saanjh Narula.
“Excellent Program! And great efforts by the teachers, and students. It was such a great pleasure witnessing the program.” – Deepak Sukhadia
“Bachpan mein laut gaye the… Jeevan ke woh din yaad aa gaye jo sabse pyaare din the. Bahut bahut shubh kamnayein.” – Mukesh Madhwani
Our Chairperson Ms. Alka Sharma, Jt. Director Mr. Deepak Sharma, Principal Mrs. Geeta Nair, Dean Mr. Ashish Bhatnagar were also present for the occasion.
A heartiest congratulation to all the students and teachers, Kudos to all!