March 27, 2023
Health & Fitness

Coffee Talk मे डॉक्टर प्रशांत ने दिये कई अनसुलझे सवालों के जवाब

86d4fdd0-fc06-4e44-a6ec-02914385044d

बालों की समस्याएं और समाधान बालों की समस्याओं से जूझते कुछ लोगों को उस समय राहत मिली जब वन टू ऑल उदयपुर द्वारा आयोजित एक गोष्ठी में स्किन एंड हेयर स्पेशलिस्ट डर्माडेंट क्लिनिक के सीईओ एवं फाउंडर डॉ.प्रशांत अग्रवाल ने वहां मौजूद वन टू ऑल के सदस्यों के सवालों के जवाब बेहद तन्मयता से दिए एवं सभी को बालों के बढ़ने और गिरने के विभिन्न चरणों को समझाया |

इस गोष्ठी को रखने का मुख्य कारण था बालों के बारे में अनेकों भ्रांतियां जिनके चलते हम अपना नुकसान खुद कर बैठते हैं | साथ ही हेयर ट्रांसप्लांट के विषय में भी डॉ.अग्रवाल ने सभी को काफी आसान तरीके से समझाया | वहां मौजूद सदस्यों ने अपनी समस्याओं को डॉ.अग्रवाल के सामने रख ट्रीटमेंट के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करी |

बालों के अलावा त्वचा की समस्याओं का भी ज़िक्र किया गया | सवाल जवाब का यह सिलसिला मधुबन के चॉकलेट रूम में लगभग डेढ़ घंटा चला | कार्यक्रम में अरावली ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स से डॉ.आनंद गुप्ता, वन टू ऑल से शरद लोढा एवं उनकी टीम और कुछ अन्य लोग जो कि अपनी समस्याएं लेकर आये थे, भी मौजूद थे |

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *