December 1, 2023
Place to visit

यात्रा करने के लिए सात स्थान

किशोर सागर और जगमंदिर पैलेस  (Kishore Sagar and Jagmandir Palace)

 

किशोर सागर झील 1346 में बूंदी के राजकुमार द्वारा बनवाई गई थी | इस झील की खूबसूरती सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है | इस झील के बीचों बीच एक द्वीप पर जगमंदिर पैलेस बना हुआ है | 1740 में बने जगमंदिर की शिल्प कला देखने लायक है | यह लाल रंग के सैंड स्टोन से बना हुआ है | रात के समय जब सब तरफ रौशनी ही रौशनी होती है तो इस जगह की खूबसूरती की पानी में दिखती झलक का जवाब नहीं होता| यहाँ पर नाव में सैर करने का आनंद भी उठाया जा सकता है | 

सेवेन वंडर्स पार्क (Seven Wonders Park)

यह पार्क 2011 में बनाया गया था | यहाँ ताज महल (Taj Mahal), ग्रेट पिरामिड ऑफ़ गिज़ा (Great Pyramid of Giza), ब्राज़ील का क्राइस्ट द रिडीमर (Brazil’s Christ the Redeemer), स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी (Statue of Liberty), आइफ़िल टावर (Eiffel Tower), लीनिंग टावर ऑफ पीसा  (Leaning Tower of Pisa) और Rome’s Colosseum के प्रतिकृति (replica) हैं | राजस्थान और आगरा के 150 शिल्पकारों ने 8 महीने की कड़ी मेहनत करके इन प्रतिकृतियों को बनाया था | 

कोटा बैराज   (Kota barrage)

कोटा बैराज कोटा की सिंचाई नहर का हिस्सा है जो कि चम्बल नदी पर है | यह 1960 में बना था | तेज़ बारिश के समय जब इसके 19 दरवाज़े खोले जाते है तो पुल पर कंपन का एहसास होता है और इसे देखने आम जन उमड़ पड़ते हैं | 

चम्बल गार्डन्स   (Chambal Gardens)

चम्बल की पृष्ठभूमि में बने सुन्दर बाग जो कि जनता के लिए सबसे पसंदीदा पिकनिक स्थल हैं | यह अमर निवास में है और यहाँ बने तालाब में घड़ियालों का निवास है | बच्चों के लिए इस पार्क में खलेने के लिए बहुत जगह है, इस कारण से सप्ताहांत में अक्सर परिवार यहाँ देखे जा सकते हैं | 

खड़े गणेश जी का मंदिर ( Khade Ganesh Ji temple)

कोटा का अत्यंत धार्मिक माने जाने वाला स्थान है खड़े गणेश जी का मंदिर जिसमें भगवन श्री गणेश की मूर्ती लगभग 600 साल पुरानी है | चम्बल नदी के पास बने इस मंदिर से लगी हुई एक झील है जिसमें बहुत बड़ी संख्या में मोर में देखे जा सकते हैं | यहाँ की खासियत यह है कि गणेश जी की मूर्ती खड़ी अवस्था में है जो अपने किस्म की भारत में एक ही मूर्ती है |

गरड़िया महादेव मंदिर ( Garadiya Mahadev temple)

शहर से कुछ दूर स्थित है गरड़िया महादेव जी का मंदिर | यह जगह इतनी खूबसूरत है कि बस देखते रह जाओ | 25 किलोमीटर की दूरी तय करके यहाँ कदम रखने के बाद हर कोई इस जगह में खो जाता है | प्रकृति प्रेमी तो यहाँ घंटों बिता सकते हैं | 

सिटी पैलेस   (City Palace)

राजस्थानी और मुग़ल कालीन शिल्प कला का संगम कोटा के सिटी पैलेस में स्पष्ट नज़र आता है | हर साल यहाँ हज़ारों पर्यटक आते हैं | महल की दीवारों पर पेंटिंग्स, शीशे का काम, शीशे की छतें, लटकती हुई लाइट्स,कुल मिलाकर सभी का समावेश इस जगह को आकर्षण प्रदान करता है | मार्बल की फ्लोरिंग, पैलेस के चारों तरफ सुन्दर बाग सुन्दरता को और भी बढ़ाते हैं | महल के अन्दर म्यूजियम में पुराने ज़माने के हथियार, पोशाकें, और हेंडीक्राफ्ट आइटम्स राजा महाराजाओं की सम्पन्नता और संस्कृति का उदाहरण हैं| 

Related Posts

  1. There are certainly quite a lot of particulars like that to take into consideration. That may be a great level to convey up. I supply the ideas above as basic inspiration but clearly there are questions like the one you carry up the place crucial factor might be working in trustworthy good faith. I don?t know if greatest practices have emerged around issues like that, however I am sure that your job is clearly recognized as a fair game. Each boys and girls really feel the influence of only a moment’s pleasure, for the remainder of their lives.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *