October 15, 2024
Food

One2all’s Choice – Top 10 Most Promising Pure Veg restaurants Of Udaipur

13 अगस्त 2019 को one2all udaipur फेसबुक ग्रुप पर हमने एक ऑनलाइन पोल क्रिएट किया और जाने की कोशिश की की क्या है ग्रुप के मेम्बेर्स की पहली पसंद, पोल में लगभग 2000 से ज्यादा लोगों ने वोट किया और आज 17 अगस्त तक हुए कुल वोट्स के हिसाब से टॉप 10 की सूचि हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित कर रहे हैं, जी हाँ यहाँ ना तो फ्री का खाना खा कर रिव्यु डाले जाते हैं ना ही कुछ रूपये लेकर किसी को बेस्ट या टॉप का ख़िताब दिया जाता है, यहाँ जो जनता चाहती है वही होता है, क्योंकि मेम्बर्स से ग्रुप है, ग्रुप से मेम्बर्स नहीं

  1. Natraj Dining Hall And Restaurant

राजस्थानी खाना हो या गुजराती, थाली हो मेन्यु से अपनी पसंद का कुछ खाना, ग्रुप के मेम्बर्स की पहली पसंद है नटराज, रेलवे स्टेशन रोड स्थित नटराज, जहाँ 200 – 300 रूपये प्रति व्यक्ति भरपेट खाना खाया जा सकता है l

  1. Rootage Restaurant And Bar Lounge

कुछ 2 साल पहले अशोका सिनेमा परिसर में शुरू हुआ Rootage शहरवासियों की दूसरी पसंद है यहाँ भी 250 – 350 प्रति व्यक्ति के हिसाब से आसानी से अच्छा खाना उपलब्ध हो जाता है l

  1. Angeera Restaurant

बेटी बचाओ बेटी पढाओ थीम के साथ अंगीरा की शुरूआत जसोदा बेन मोदी ने 100 फीट रोड शोभागपुरा पर कुछ 2 साल पहले ही की थी लेकिन यहाँ का लाजवाब खाना और शानदार हॉस्पिटैलिटी ने जल्द ही शहर वासियों के दिल दिमाग में अपनी जगह बना ली विशेष रूप से दही के शौले एक बार जरुर ट्राई करने चाहिए l

  1. Choubeys courtyard

शोभागपुरा 100 फीट रोड पर स्थित यह रेस्टोरेंट भी कुछ ही महीनों पहले शुरू हुआ था और आज बजट फ्रेंडली पार्टी से लेकर फैमिली डिनर के लिए यह रेस्टोरेंट चौथे स्थान पर रहा l

  1. Hari-Vedas’ – Udaipur

जोधपुर के बाद उदयपुर में forum celebration mall में स्थित हरी वेदास पांचवे स्थान पर रहा और अगर आप थोडा देशी घी के शौकीन हैं तो यहाँ का खाना आपको यक़ीनन बहुत पसंद आएगा, जब भी जाएँ यहाँ के मेक्सिकन पोटैटो, स्टार्टर सेक्शन से जरुर ट्राई करें|

  1. Ranaji

फतहसागर पाल के किनारे शुरू यह रेस्टोरेंट अपने संचालक प्रशांत जैन की हॉस्पिटैलिटी से मशहूर हुआ और फिर अचानक चूर चूर नान मतलब राणाजी वाली लोकप्रियता पर पहुँच गया, फतहसागर के अलावा कई जगह अब इनके पॉकेट फ्रेंडली मिनी मील्स उपलब्ध हैं

  1. Kitchen Age

BN College के सामने स्थित Kitchen Age भी बहुत कम समय में अपने स्वाद और आथित्य सत्कार के चलते अचानक शहर के जुबां पर चढ़ा हुआ नाम है, जिन्होंने यह साबित कर दिया की सफलता के लिए लम्बा समय नहीं अधिक मेहनत और सम्पर्पित भाव से काम करना पड़ता है l

  1. Udaipuri Restaurant

शास्त्री सर्किल स्थित काफी जाना पहचाना एवं पुराना नाम, अनोखे इंटीरियर और लाज़वाब स्वाद, यहाँ आपको थाली से लेकर बुफे तक सब ऑप्शंस मिल जाएँगें और हॉस्पिटैलिटी भी काफी उम्दा है l

  1. Bawarchi Restaurant

ऐसा नाम जिसके परिचय की शायद कोई आवश्यकता नहीं सालों पुराना काफी बजट फ्रेंडली और अच्छा खाना, बावर्ची की पहचान है जहाँ आज भी बिना किसी ज्यादा मार्केटिंग के कई बार आपको लाइन में इन्तजार करना पड़ता है, 200-250 रूपये में अच्छा खाना मिल जाता है l

  1. The Balcony

कुछ 6 महीने पहले कोर्ट चौराहे पर शुरू हुआ यह रेस्टोरेंट सेल्फी लवर्स की पहली पसंद तो है ही और स्वाद के मामले में आपकी काफी नए, अलग पर अच्छे अनुभव देगा, जब भी जाएं यहाँ के सैंडविच एवं दाल बालकॉंनी जरुर ट्राई करें

=====================================================================

लगभग सभी का खाना आपको स्विग्गी, ज़ोमटो पर भी मिल जाएगा और पढ़ते पढ़ते भूख लग गई तो बस जल्दी से प्लान बनाइये और कहीं भी चले जाइए l

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *