City

Free five days Yoga Camp Conducted in MDS Sr. Sec. School in collaboration with Patanjali from 1/9/19 to 5/9/19.

It is ideal for anyone who wants to live a Yoga way of life and experience peace within. It helps you to incorporate Yogic ideals in every field of daily life. Free Yoga Camp in collaboration with Patanjali members (President of Yoga organization Patanjali) Mr. Giriraj Paliwal, Trainers Mr. Ashok Kaveria, Dr. Preeti and Mrs. Anita Paliwal with trustees of MDS Sr. Sec. School  Mr. and Mrs. R. C. Somani and society President attended the  camp conducted for students , teachers and parents .

 

Inspirational Story

एम.डी.एस. सीनियर सैकण्डरी स्कूल

एनटीएसई में एमडीएस के 13 विद्यार्थियों का सिलेक्शन

एनसईआरटी National Council of Educational Research and Training (NCERT)  की ओर से नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) के द्वितीय चरण का परिणाम घोषित किया गया। राष्ट्रिय प्रतिभा खोज परीक्षा के द्वितीय चरण में एमडीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना चयन सुनिश्चित किया। उदयपुर से कुल 13 विद्यार्थियों का सिलेक्शन हुआ और ये सभी एमडीएस में अध्यनरत होकर आईआईटी की तैयारी कर रहे है।

विद्यालय में एनटीएसई परीक्षा की कोर्डिनेटर डॉ. प्रमिला चित्तोड़ा ने बताया आदित्य सिंह शेखावत, आदित्य विक्रम जैन, अमन सिंह दलावत, दीप बोलिया, ध्रुव विरमल, कार्तिकेय आमेटा, कोमल गुप्ता, निभ्रान्त वैष्णव, ओसीन कावड़िया, पूरव हिरन, शुभम गुप्ता, वैभव कठैड़, युवराज दोषी ने नेशनल टेलेन्ट सर्च एग्जाम में सफलता हासिल की। एमडीएस में अध्यनरत इन विद्यार्थियों ने अपने सभी अध्यापकों शुभम गालव, अनिल गौतम आदि के अथक प्रयास को परिणाम में तब्दील कर विद्यालय और उदयपुर शहर का नाम रोशन किया। एनटीएसई के स्कॉलर्स को 11वी  12 वी में रु 1250/- व युजी व पीजी में रु 2000/- प्रतिमाह स्कालरशिप प्राप्त होती है। जनरल की कट – ऑफ 134, ओबीसी की 116, एससी की 105 व एसटी की 93 रही। भारत वर्ष में कुल 2000 विद्यार्थियों को यह स्कालरशिप प्रदान की जाती है।

विद्यालय के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी व प्राचार्य डॉ. निधि माहेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों को उपरना ओढ़ाकर व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Business

भारत में आज भी जैसे ही किसी के सामने इस तरह के बिज़नेस के बारे में बात करते है..भौंहे तन जाती है..अधिकांश लोग इसे बेवकूफ बनाने का रास्ता बताते है..पैसा ऐंठने का तरीका बताते है..लोगों के सपनों से खेलने का तरीका बताते है..बेरोजगारों का काम बताते है..ऐसा लगता है जैसे बात छेड़ कर कोई गुनाह कर दिया…

दोस्तों आपको आश्चर्य हो रहा होगा..कि ये आज के बदलते परिवेश में ये बिल्कुल ही सामान्य बात है..और इसके जिम्मेदार अधिकांश वो ही लोग है जो इस बिज़नेस को कर रहे है..या करने का प्रयास कर रहे है..क्योंकि इनमें से अधिकांश लोग इसको झटपट अमीर बनने का रास्ता मानते है..बिना पैसे का बिजनेस मानते है..कुछ करने से ज्यादा अपने आप कुछ बड़ा हो जाने का आसान तरकीब समझते है..और कुछ ऐसे ही लोगों को भी समझाते है…या कुछ ऐसी कंपनियां है जो नेटवर्क मार्केटिंग की आड़ में मल्टीलेवल मार्केटिंग का अवैध प्लान चलाती है..और चंद लोगों के साथ मिलकर बहुत सारे लोगों का पैसा ऐंठने का प्रयास करती है। और अक्सर ऐसी कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार आम आदमी हो जाता है..इसलिए सभी वैध कंपनियों के आग्रह पर सरकार ने इस इंडस्ट्री के लिए क़ानून बना दिये है लेकिन आज भी कई

लोग सबको एक ही तराजू में रख कर देखते  है और गलतफहमी का शिकार बने रहते है।

मैं भी पिछले कई सालों से इस इंडस्ट्री से एक बहुत ही अच्छी  विश्वयापी कंपनी से जुड़ा हुआ हूँ और सक्रियता से इसे परिवार और  के साथ मिलकर इस व्यवसाय भी रहा हूँ..और आपको आश्चर्य होगा कि जब तक मैं इस जीवन की दिशा बदल देने वाली इंडस्ट्री से पुरी तरह वाकिफ नहीं था तो मेरी सोच भी बिल्कुल ऐसी ही थी जैसी मैंने ऊपर लिखी है, लेकिन जब इसको थोड़ा अध्ययन किया, थोड़ा काम किया, सीखा फिर किया…फिर सीखा तो कुछ अतिमहत्त्वपूर्ण बाते जानने सीखने को मिली जो मैं आज इस लेख के माध्यम से आप सबके साथ अपने अनुभव साझा कर रहा हूँ।

# 1.सभी के लिए समान और अपार अवसर:

आज कि भागमभाग जिंदगी में 9 वी 10वी कक्षा में  पढ़ने वाले बच्चे से पूछिए कि तुम्हे किस तरह का कैरियर बनाना है तो अधिकांश बच्चे शायद सही जवाब नहीं दे पायेंगे या असमंजस की स्थिति में…लेकिन ये विडंबना है कि उसी नाजुक समय में बच्चों को अपना जीवन किस दिशा में ले जाना है..ये तय करना होता है और उसी के आधार पर अपनी पढ़ाई की प्राथमिकताएं तय करनी होती है..और इसी कारण से शायद अधिकांश बच्चे जब पढ़ाई पूरी करके निकलते है तो वो ये नहीं समझ पाते है कि मैंने ये पढ़ाई क्यों की..मैंने वो subject क्यों नहीं चुना या मैं इसकी जगह ये करता तो शायद ज्यादा अच्छा रहता आदि…लेकिन समय को पीछे ले जाना संभव नहीं..अंततः समझौता होता है कैरियर चुनाव में, परंतु

जब बात आती है नेटवर्क मार्केटिंग में कैरियर बनाने की..तो यहाँ सिर्फ “ये बात मायने रखती है कि आप कहाँ जाना चाहते है..ये नहीं कि आप कहाँ से आये है”…यहाँ हर उम्र, हर बैकग्राउंड, स्त्री पुरुष, नौकरी पेशा, हॉउस वाइफ सबके लिए एक समान अवसर उपलब्ध है..और ये बिज़नेस किसी एक गाँव शहर या देश में सीमित नहीं रखता..आप जहाँ चाहे जैसे चाहे इसको बढ़ा सकते है।

#2. व्यवहारिक और व्यापारिक शिक्षा एक साथ

इस बिज़नेस में जब कोई व्यक्ति सीखना शुरू करता है और काम करना शुरू करता है तो वो व्यवहारिक शिक्षा की महत्ता को समझ पाता है..इंसानियत, धैर्य, नारी सम्मान, सकारात्मक सोच, अमीरी गरीबी , ईमानदारी , स्टेज पर बोलना, लोगों से बात करना , अपने परिवार में कैसे रहना , पति पत्नी का रिश्ता आदि कई सारे व्यवहारिक पहलुओं पर अनुभव ग्रहण करता हुआ सीखता है, साथ ही साथ स्वयं के और दूसरे के पैसे के महत्व और उपयोग को समझने लगता है, उधार और नकद  का फर्क बहुत अच्छे से समझने लगता है..बिज़नेस में टीम भावना , टीम को सफल करने की भावना, सक्रिय आमदनी , निष्क्रिय आमदनी, अल्पअवधि लाभ, दीर्घ अवधि लाभ, आदि कई व्यावसायिक पहलुओं पर ना सिर्फ समझ बनाता है..बल्कि स्वयं भी उन्नति करता है और दूसरों को भी सहायता करता है।

#3. कम प्रारंभिक निवेश और आर्थिक स्वतंत्रता:

इस तरह के बिज़नेस अधिकांश रूप से घर के उपयोग की वस्तुएं खरीदने से शुरू होते है..फिर कंपनियां उन उत्पादों का उपयोग संबंधित जानकारी मुफ्त में ट्रेनिंग , वेबसाइट, ईलर्निंग ऐप आदि के माध्यम से सिखाती है तो व्यक्ति विशेष जो कि कम पैसे की वजह से अपना काम शुरू नहीं कर पा रहा है उसको बड़ा बिज़नेस बनाने का अवसर मिल जाता है , इसीलिए इस तरह के बिजनेस अक्सर घर की महिलाएं शुरू करती है और बाद में बिज़नेस के अवसर को पहचान कर सभी लोग शामिल हो जाते है और एक होम टीम बनने लगती है..दो से पाँच साल के समय में यदि सही कंपनी के साथ मिलकर सही नेटवर्क का निर्माण किया जाय तो आप एक ऐसी आय प्राप्त करते है जो पुरी टीम के द्वारा किये गए टर्नओवर के आधार पर मिलती है ना कि सिर्फ आपके अपने किये गए काम के आधार पर..और इस तरह से थोड़े समय तक पुरी तरह सक्रिय काम करके आप स्थायी निष्क्रिय आमदनी के धनी बनते है..और इसीलिए सभी तरह के वर्ग के लोगों के लिए ये व्यवसाय एक बेहतरीन अवसर बनने लगा है आजकल क्योंकि ये व्यवसाय एक निश्चित मानक के बाद आर्थिक स्वतंत्रता का अवसर प्रदान करता है, उदाहरण स्वरूप विगत 20 वर्षों में भारत में और पुरे विश्व में ऐसे अनगिनत उदाहरण है जो अपनी दूरदर्शिता की वजह से इस व्यवसाय में शामिल हुए , 2 से 5 साल तक अच्छा काम किया और आज आर्थिक स्वतंत्रता को हासिल कर  चुके है, फिर चाहे वो स्टूडेंट हो, या डॉक्टर हो या इंजीनियर हो , या वकील हो, या व्यवसायी हो , या गृहिणी हो, या चार्टर्ड अकाउंटेंट हो या कोई और पेशेवर व्यक्तित्व हो..आज सब तरह के वर्ग के लोग इस अवसर को आजमा रहे है।

#4. बेहतरीन उत्पाद और जोखिमरहित व्यवसाय

इस बिज़नेस के अधिकांश उत्पाद घर के काम या व्यक्तिगत उपयोग (FMCG) श्रेणी के होते है या हैल्थ सप्पलीमेंट या ब्यूटी प्रोडक्ट्स होते है और एक तय समय सीमा में धन वापसी अथवा संतुष्टि की गारंटी के साथ आते है, और टीम में शामिल होने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपना लेन देन सीधा कंपनी से करता है इसलिए किसी भी तरह की धनहानि का जोखिम नहीं होता है..और उत्पादों की गुणवत्ता विश्वस्तरीय होती है..तो आप अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद उपयोग लेते है…वो भी मानसिक संतुष्टि के साथ घर बैठे ख़रीद सकते है।

#5 समय का बहुगुणन (Time Compounding)

ये इस तरह के व्यवसाय का सबसे अहम पहलु है…आज तक जितने भी बड़े बड़े बिज़नेस हुए है, उदाहरण स्वरूप ओला, उबेर, जोमैटो, स्विगी, रिलायंस फ्रेश, या ऐसे ही कई अन्य नाम जिसमें फ्रेंचाइजी सिस्टम लागू होता है..उन सब में चाहे कर्मचारियों के माध्यम से हो या वितरण केंद्रों के माध्यम से हो या उत्पादों की श्रेणियों के माध्यम से हो,  कहीं ना कहींTime Compounding और नेटवर्क की ताकत की वजह से ही ये सारे बिज़नेस बड़े बने है, फेसबुक से बेहतर उदाहरण क्या हो सकता है नेटवर्क का…

और भारत में इस नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय या इंडस्ट्री का इतिहास मात्र 20 साल पुराना है और विश्व में ये इंडस्ट्री 60 साल से कार्यरत है…लेकिन इस बहुगुणन की वजह से ही विश्व स्तर पर समय समय पर सभी बड़े बड़े दिग्गजों और वित्तीय विशेषज्ञों ने नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय की प्रसंशा की है, जिसमें बिल गेट्स, डोनाल्ड …और अब तो भारत में भी इस व्यवसाय से संबंधित कानून बन चुके है..जिससे कि एक आम आदमी को सही व्यावसायिक अवसर मिल सके और वो भी अपने बड़े सपने साकार कर सके।

तो दोस्तों, ये मैंने अपने व्यक्तिगत अनुभव आपके साथ साझा किए..बाते तो बहुत है लेकिन..यदि आप इस नए उभरते हुए बिजनेस अवसर को अपने जीवन में अपनाना चाहते है तो इस सुअवसर प्रदान करने वाली इंडस्ट्री में स्वागत है आपका..अभी भारत में ये इंडस्ट्री अपने शैशव काल से बाहर निकली है , अभी आने वाले 5 से 10 सालों में ऐसे बहुत सारे उदाहरण देखने को मिलेंगे जहाँ जिंदगियां बदलेगी इस अद्भुत बिज़नेस अवसर से…क्योंकि ये मंदी की मार झेलती बाज़ार व्यवस्था, ये खाली होते हुए शॉपिंग मॉल, ये ऑनलाइन शॉपिंग में गुणवत्ता से डरे हुए लोग…ये सब साफ साफ संकेत है कि इस देश में अब नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग अपनी दस्तक दे चुका है और दूरदर्शी लोगों ने और इस देश की सरकार ने अपने दरवाजे इस अद्भुत व्यावसायिक अवसर के लिए खोल दिये है, अब बारी है आपकी और आपके सपनों की जिंदगी को एक नया मुकाम देने की।

विशेष नोट :

इस लेख में मैंने संपूर्ण नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के बारे में लिखा है , किसी कंपनी विशेष के बारे में नहीं, अतः किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को join करने से पहले निम्न बिंदुओं पर अवश्य ध्यान देवें

कंपनी IDSA (इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन) से रजिस्टर्ड है या नहीं?

कंपनी के प्लान में उत्पाद की बिक्री के आधार पर आय होनी चाहिए ना कि लोगों की भर्ती के आधार पर

कंपनी में उत्पादों पर तय समय में धन वापसी की वारंटी है या नहीं?

कंपनी के उत्पाद या तो स्वयं के बनाये हुए हो, या मार्केटिंग कंपनी के रूप में प्रत्येक उत्पाद पर कंपनी का नाम अंकित हो…ऐसा नहीं हो कि उत्पाद किसी और कंपनी के और प्लान किसी और कंपनी का..

बिजनेस को जॉइन करने हेतु किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लगना चाहिए, ना ही प्रतिमाह की कोई न्यूनतम या अधिकतम उत्पाद ख़रीदने की बाध्यता हो।

चाहे नेटवर्क बने या ना बने प्रत्येक डायरेक्ट सेलर को उत्पाद खरीदने और मार्केट में ग्राहकों को बेचने की स्वतंत्रता हो।

कंपनी में एक व्यक्ति की एक से ज्यादा बार जोइनिंग नही होनी चाहिए, ना ही एक से ज्यादा जोइनिंग करने का प्रलोभन होना चाहिए।

कंपनी का सेल्स और मार्केटिंग प्लान भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

कंपनी का जो भी सेल्स और मार्केटिंग प्लान है उसकी मुख्य आय व्यक्ति के बैंक खाते में आनी चाहिए, ना कि अगली खरीद के कूपन के रूप में या किसी अन्य गिफ्ट के रूप में

डायरेक्ट सेलर जब चाहे तब कंपनी को सुचित करके अपनी रजिस्टर्ड आई डी से मुक्त हो सकता है।

प्रवीण कुमार जैन

9829116044

campraveenpriya@gmail.com

Business

Preparation of Nirmaan Expo are on full swing… In same series team of Nirmaan Expo has started distributing entry badges to architects. According to team member Kanchan and Mansimran Nirmaan expo is also organizing some seminars and workshops for all type of consultant related to construction and interior decoration profession. All professionals from entire South Rajasthan will be invited for the same and entry badges will be delivered to their door based on online registration.

Contact For Stall Booking : +91-7737001000   +91-82902888800

According to ID Meeta Raina and ID Anjali Dubey Nirmaan Expo is a rising construction show which was really required for South Rajasthan and ambiance of Nirmaan Expo is a best option to do any kind activity related to architectural professionals and students. It will make a happening and live environment in the market so that understanding among Supplier, consultant, agency and end-user can be increased.

Visit: www.nirmaanexpo.com

 

Health & Fitness

Kalp Naturo was established on 23 February 2018 by founders Dr. Arpit Choudhary and Garvit Choudhary. The vision ignited in these young and dynamic minds after realizing the value of our ancient knowledge and benefits of natural methods.  The vision was brewed up by amalgamation of natural holistic therapies into modern technologies with an aim to simplify Natural Ancient Therapies making them efficient enough to keep up with this ultra-fast contemporary life. The motivated vision has made Kalp Naturo one of the most trusted healthcare institution all over Rajasthan. With more than 2,500+ satisfied clients that have been relieved from acidity, indigestion, migraine, allergies, skin diseases, pains, obesity, oedema, kidney disorder, hypertension, thyroid, blood pressure, diabetes etc.

 

Our services include Spot Reduction, Bio-sculpting and Body shaping, Colon Hydrotherapy, Life Style Modification, Nirmaya Treatment, Dietetics and Detox Consultancy, Body Composition Analysis, Home Remedies (Natural, Herbal and Ayurvedic), Complete Detox Program, Massage, Shirodhara, Yoga, Pranayam, Meditation and Pregnancy Yoga.

 

At Kalp Naturo, you will get complete nature cure and detox program. We believe in complete cure of mental and physical illnesses through natural and side-effect free methods.

 

Kalp Naturo Services:

Root cause of all diseases is deposition of toxins in your body.

 

जानिये शरीर शुद्धिकरण (Body Cleansing & Detoxification) कैसे रोगोकी जड़ को मिटाता है एवं एक ही बार में कई परेशानियों से निजात दिलाता है.

 

Naturopathy, Body Cleansing and Detox has shown good results in below health issues:

–          Weight Loss and Obesity

–          Digestive Problems, Indigestion, Gas

–          Thyroid

–          Migraine and Headache

–          Blood Pressure

–          Cholesterol

–          Joint Pain, Neck Pain and Back Pain

–          Diabetes

–          Hypertension

–          Lifestyle Disorders

–          Allergies

–          Liver and Kidney Disorders

–          Respiratory Disorders

–          Aesthetic Therapy

–          Arthritis

–          PCOS and PCOD

–          Infertility

–          Low Energy & Fatigue

–          Skin and Hair Problems

 

About Dr. Arpit Choudhary:

Dr. Arpit Choudhary is a Naturopathy Doctor and certified Cupping/Hijama therapist with specialization in “Naturopathy, Detoxification and Yoga”. He is also trained in and practices functional home and natural remedies, which addresses the underlying cause of disease, and focuses on optimal function of the body as a system.

He has been instrumental in public speaking and giving lectures as guest faculty in government sector, NGOs and public/private organizations. He has been serving as consultant in physiotherapy center and fitness studio in Udaipur, Rajasthan.

 

Dr. Arpit also interested in healthcare stemmed from the concept of body and mind cleansing or self-healing. By observing nature and the ancient way of wellness, it is possible to have a deeper understanding of ourselves and how we function. The incredible connection is that the human body with nature itself, is continuously changing and adapting, and has the ability to renew and heal based on its environment.

 

This philosophy sparked further interest of Dr. Arpit in natural food and the idea of food-as-medicine. He embraced this interest by building blocks of ideal body and mind.

 

Dr. Arpit believes in wellness as a journey, which requires a holistic approach, and works to encourage and empower individuals to be more conscious of their lifestyles.

His passion is in promoting self-awareness and teaching sustainable care practices for health of the human body, in conjunction with supporting the natural resources that surround us.

 

Contact Details:

Kalp Naturo Healthcare

27 E, Near Big Bazar,

New Fatehpura, Sukhadia Circle,

Udaipur, Rajasthan (India).

 

Address 2:

KalpNaturo – Yoga & Fitness

90-A, Saheli Nagar, Udaipur

Rajasthan (India)

Phone: +91 9252545792

Phone: +91 9887076286

www.KalpNaturo.com

info@kalpnaturo.com

 

Humans of Udaipur

ये मेरे शहर उदयपुर के हाजी मोहम्मद मुश्ताक़ सक़्का साहब निवासी सौदागर हाउस के पास गणेशनगर पहाड़ा हैं जिन्होंने मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी रोड़ पर रास्ते में पड़े लगभग 50000 रुपये 1 लेपटॉप और सोने के जेवरातों को वापस उसके असली मालिक तक पहुंचाया है | शहर में हाथीपोल के पास अजंता होटल गली में मोटर साईकल की बिल्कुल बहुत छोटी सी दुकान आज़ाद व्हील रिपेयर के मालिक हाजी साहब को जब ये बैग रात को साढ़े 10 बजे रोड़ पर पड़ा हुआ मिला तो आपने अपने स्तर पर आधे पौन घण्टे तक उसके मालिक को बहुत तलाशा लेकिन बैग में कोई पहचान वाली चीज नही थी तो आपने वो बैग बाद में पास ही स्थित पुलिस चौकी पर जमा कराने की सोची | चौकी पर जाते ही पुलिस वालों ने आपकी बहुत इज्जत की और बताया कि जिसका ये बैग है वो बहुत परेशान थी और रिपोर्ट लिखवा कर गयी है | पुलिस चौकी वाले खुद आपको उनकी मोटर साईकल पर बैठा कर बैग मालिक के घर ले गये जहां आपकी बहुत तारीफ हुई और आपसे कहा गया के आप कुछ रुपये ईनाम ले लो लेकिन आपने मना कर दिया और कहा के ये मेरा फ़र्ज़ और इंसानियत का तकाजा है |

काबिले सद अहतराम है आपकी शख्सियत जिन्होंने उदयपुर में ना केवल सक़्का बिरादरी का बल्कि मुस्लिम बिरादरी का नाम रोशन किया है आपके वालिद साहब मरहूम हाजी शफी उस्ताद का नाम भी शहर में बड़े अदब से याद किया जाता है जिन्होंने इस शहर में सभी धर्म और समुदायों के नोजवानों को बड़े बड़े भारोत्तलक और पहलवान बनाया है जिन्होंने स्थानीय राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन किया है

मैं आपकी शख्सियत को सलाम करता हूँ

अल्लाह पाक आपको बार बार अपने घर की और अपने हबीब सल्लाहो अलैहे वससल्लम के दर की हाजरी नसीब फरमाए
आमीन

From मोहम्मद सादिक भाई

 

Advertisement

Food

13 अगस्त 2019 को one2all udaipur फेसबुक ग्रुप पर हमने एक ऑनलाइन पोल क्रिएट किया और जाने की कोशिश की की क्या है ग्रुप के मेम्बेर्स की पहली पसंद, पोल में लगभग 2000 से ज्यादा लोगों ने वोट किया और आज 17 अगस्त तक हुए कुल वोट्स के हिसाब से टॉप 10 की सूचि हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित कर रहे हैं, जी हाँ यहाँ ना तो फ्री का खाना खा कर रिव्यु डाले जाते हैं ना ही कुछ रूपये लेकर किसी को बेस्ट या टॉप का ख़िताब दिया जाता है, यहाँ जो जनता चाहती है वही होता है, क्योंकि मेम्बर्स से ग्रुप है, ग्रुप से मेम्बर्स नहीं

  1. Natraj Dining Hall And Restaurant

राजस्थानी खाना हो या गुजराती, थाली हो मेन्यु से अपनी पसंद का कुछ खाना, ग्रुप के मेम्बर्स की पहली पसंद है नटराज, रेलवे स्टेशन रोड स्थित नटराज, जहाँ 200 – 300 रूपये प्रति व्यक्ति भरपेट खाना खाया जा सकता है l

  1. Rootage Restaurant And Bar Lounge

कुछ 2 साल पहले अशोका सिनेमा परिसर में शुरू हुआ Rootage शहरवासियों की दूसरी पसंद है यहाँ भी 250 – 350 प्रति व्यक्ति के हिसाब से आसानी से अच्छा खाना उपलब्ध हो जाता है l

  1. Angeera Restaurant

बेटी बचाओ बेटी पढाओ थीम के साथ अंगीरा की शुरूआत जसोदा बेन मोदी ने 100 फीट रोड शोभागपुरा पर कुछ 2 साल पहले ही की थी लेकिन यहाँ का लाजवाब खाना और शानदार हॉस्पिटैलिटी ने जल्द ही शहर वासियों के दिल दिमाग में अपनी जगह बना ली विशेष रूप से दही के शौले एक बार जरुर ट्राई करने चाहिए l

  1. Choubeys courtyard

शोभागपुरा 100 फीट रोड पर स्थित यह रेस्टोरेंट भी कुछ ही महीनों पहले शुरू हुआ था और आज बजट फ्रेंडली पार्टी से लेकर फैमिली डिनर के लिए यह रेस्टोरेंट चौथे स्थान पर रहा l

  1. Hari-Vedas’ – Udaipur

जोधपुर के बाद उदयपुर में forum celebration mall में स्थित हरी वेदास पांचवे स्थान पर रहा और अगर आप थोडा देशी घी के शौकीन हैं तो यहाँ का खाना आपको यक़ीनन बहुत पसंद आएगा, जब भी जाएँ यहाँ के मेक्सिकन पोटैटो, स्टार्टर सेक्शन से जरुर ट्राई करें|

  1. Ranaji

फतहसागर पाल के किनारे शुरू यह रेस्टोरेंट अपने संचालक प्रशांत जैन की हॉस्पिटैलिटी से मशहूर हुआ और फिर अचानक चूर चूर नान मतलब राणाजी वाली लोकप्रियता पर पहुँच गया, फतहसागर के अलावा कई जगह अब इनके पॉकेट फ्रेंडली मिनी मील्स उपलब्ध हैं

  1. Kitchen Age

BN College के सामने स्थित Kitchen Age भी बहुत कम समय में अपने स्वाद और आथित्य सत्कार के चलते अचानक शहर के जुबां पर चढ़ा हुआ नाम है, जिन्होंने यह साबित कर दिया की सफलता के लिए लम्बा समय नहीं अधिक मेहनत और सम्पर्पित भाव से काम करना पड़ता है l

  1. Udaipuri Restaurant

शास्त्री सर्किल स्थित काफी जाना पहचाना एवं पुराना नाम, अनोखे इंटीरियर और लाज़वाब स्वाद, यहाँ आपको थाली से लेकर बुफे तक सब ऑप्शंस मिल जाएँगें और हॉस्पिटैलिटी भी काफी उम्दा है l

  1. Bawarchi Restaurant

ऐसा नाम जिसके परिचय की शायद कोई आवश्यकता नहीं सालों पुराना काफी बजट फ्रेंडली और अच्छा खाना, बावर्ची की पहचान है जहाँ आज भी बिना किसी ज्यादा मार्केटिंग के कई बार आपको लाइन में इन्तजार करना पड़ता है, 200-250 रूपये में अच्छा खाना मिल जाता है l

  1. The Balcony

कुछ 6 महीने पहले कोर्ट चौराहे पर शुरू हुआ यह रेस्टोरेंट सेल्फी लवर्स की पहली पसंद तो है ही और स्वाद के मामले में आपकी काफी नए, अलग पर अच्छे अनुभव देगा, जब भी जाएं यहाँ के सैंडविच एवं दाल बालकॉंनी जरुर ट्राई करें

=====================================================================

लगभग सभी का खाना आपको स्विग्गी, ज़ोमटो पर भी मिल जाएगा और पढ़ते पढ़ते भूख लग गई तो बस जल्दी से प्लान बनाइये और कहीं भी चले जाइए l

Humans of Udaipur

1. Tell us something about you (Introduction)

Ans. Shyam Chandel, Director of “CYBER FRAUD HELPLINE” and “SNAP EDUCATION”, Udaipur. Graduated and certified in.
MCSE: – Microsoft Certified System Engineer from America
CCNA: – Cisco Certified Network Associate from America
CEH: – Certified Ethical Hacker from EC-Council USA

Achieved the Award:-
1. Best trainer award by Rajasthan Patrika and Dainik Bhaskar in 2009.
2. Awarded by Internal Security Academy CRPF Mt. Abu,
3. Awarded by MINISTRY OF DEFENCE. GOVT OF INDIA in Jan 2018,
4. Award of Bureau of Police Research and Development (BPRD) Jaipur.
5. Awarded and honoured on “Republic Day” 2019 by the Divisional Commissioner Shri Bhawani Singh Detha and IAS Mrs Anandi, District Collector and District Magistrate, Udaipur.
6. MY GOV. Government of India.
7. “Global Cyber Crime Helpline Award 2019” in Pune Maharashtra.
8. Awarded by “Humans of Udaipur” in One2all Group
9. Awarded by “Pratibha Samman Samaroh 2011” in MLSU Udaipur.

लक्ष्य :-

पूरे भारत को साइबर क्राइम-मुक्त बनाना है | अगर उसके लिए गवर्नमेंट या कोई और संस्था हमारे मिशन में हेल्प करती है तो हम और ज्यादा अच्छा काम कर सकेंगे |

2. Tell us something about your business / profession

Ans- उदयपुर में एक कंप्यूटर सेंटर (SNAP EDUCATION) चलाता हूँ | यहाँ कंप्यूटर से सम्बंधित सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है |

3. How and what you are doing different ?

Ans- साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन की शुरुआत:-

आज से 3 साल पहले मैं किसी काम से मेरे मित्र से मिलने गया जो कि पुलिस में है | वहां एक महिला अपना केस लेकर आई | उस महिला के साथ 3 छोटे-छोटे बच्चे थे | वो महिला रोते हुए अपनी बात बता रही थी | मैं भी सुन रहा था | पुलिस ने उनसे कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता क्योंकि यह आपकी गलती से हुआ है क्योंकि आपने उनको OTP बताया | हम इसमें कुछ नहीं कर सकते | मैंने अपने मित्र से पूछा कि क्या मैं उस महिला से बात कर सकता हूँ ? उन्होंने मुझे बात करने की इजाज़त दी | मैंने उस महिला से पूछा कि वो क्या करती हैं | उस महिला ने मुझे बताया कि पूरे दिन शहर में कचरा बीनने का काम करती है | उसने 30,000 रूपये बहुत मेहनत करके अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक में जमा किये थे | एक दिन किसी बैंक वाले का फ़ोन आया कि आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है और हमें अपने बैंक अकाउंट की कुछ जानकारी दो | उस महिला ने जानकारी दे दी और थोड़ी देर के बाद ही महिला के फ़ोन पर 30,000 रूपये कटने का मेसेज आ गया |

मैंने उस महिला की बैंक डिटेल ली और घर आ गया | मैं उस दिन बहुत दु:खी था | मैंने पूरी रात को केस सोल्व करने में लगा दिया और सुबह 8-9 बजे तक मेरे पास सारी डिटेल आ गई | जिस व्यक्ति ने फ्रॉड किया उसने उस पैसे से ऑनलाइन मोबाइल खरीदने की कोशिश करी | हमने तुरंत उस मोबाइल कंपनी से बात करी और उसका आर्डर कैंसल करवाया और उस महिला के खाते में पैसे वापस आ गए, जिसकी सूचना मुझे मिल गई | मैं बहुत खुश हुआ और मैंने अपने पुलिस मित्र को बताया | उन्होंने मुझे पुलिस थाने बुलाया और थानेदार साहब और सभी लोगों ने मुझे बधाई दी | उसी समय उस महिला को भी फ़ोन करके थाने से सूचना दी गई और वो तुरंत थाने आ गई | उसके चेहरे पर जो ख़ुशी थी शायद मैं वही ख़ुशी देखने के लिए वहां बैठा था | थानेदार जी ने उस महिला से कहा कि ये सारा काम श्याम सर ने किया है तो उस महिला ने मुझे बहुत बधाई दी | मैंने उसी दिन ठान लिया कि अब मैं ऐसे लोगों की मदद करूँगा |

 

4. Challenges you have faced and how you overcame ?

Ans – 3 साल पहले साइबर क्राइम से निपटने के लिए मैंने पुलिस वालों को थाने में जाकर कहा कि मैं उन सबको साइबर क्राइम से बचने की ट्रेनिंग नि:शुल्क देना चाहता हूँ जिससे कि समय पर वो आम आदमी की मदद कर सकें | किन्तु किसी ने तो मेरा मजाक उड़ाया और किसी ने कहा कि उन्हें सब आता है |

लेकिन मैंने हार नहीं मानी | मैंने साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन के नाम से एक संस्था की स्थापना करी और स्कूल, कॉलेज आदि में जाकर सभी को साइबर क्राइम से बचने के बारे में बताया | अभी तक हमारी संस्था बैंक, एटीएम आदि से सम्बंधित लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा केस सोल्व कर चुकी है | हमने नि:शुल्क सेवाएं देकर सभी को उनका पैसा वापस दिलवाया है | हमने अभी तक 1000 से ज्यादा फर्जी Facebook अकाउंट और Instagram अकाउंट्स को डिलीट करवाया है | 1 लाख से ज्यादा लोगों को हम ट्रेनिंग दे चुके हैं इनमें स्कूल, कॉलेज, पुलिस स्टेशन, Crime Investigation Departments, और Udaipur, Rajsamand, Jaipur, Chittorgarh, Banswara, Dungarpur, Delhi, Indore, ISA C.R.P.F Mount Abu  के Government और प्राइवेट सेक्टर आदि शामिल हैं |

साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन संस्था के माध्यम से अभी तक मैं Central Bureau of Investigation (CBI), IIT Delhi, Bureau of Police Research and Development (BPRD), National Cyber Crime Investigations Training for various state Inspector General of Police IG, पुलिस महानिरीक्षक, Superintendent of Police (SP) पुलिस अधीक्षक Range Officers, ISA C.R.P.F Mount Abu, दिल्ली पुलिस, आदि को ट्रेनिंग दे चुका हूँ ।

मैं आपको बताना चाहूँगा कि जिन पुलिस वालों ने मेरा मजाक बनाया या मुझे ट्रेनिंग के लिए मना किया था, वही ऑफिसर्स आज मुझे दिन में 2 या 3 बार फ़ोन करते हैं हेल्प लेने के लिए | मैं बिज़ी रहता हूँ तो शायद उनको जवाब नहीं दे पाता हूँ लेकिन फिर भी मैं मदद करता हूँ |

 

5. How members can reach to you for your business / profession (Contact information & social media links)

Ans- आप सभी की सुविधा के लिए हमारी टीम ने एक पब्लिक Facebook ग्रुप बनाया है जिसका मकसद आप लोगों को साइबर क्राइम से बचाना और आपकी सहायता करना है | कृपया आप हमारे ग्रुप में अधिक से अधिक जुड़ें और दूसरों को भी जोड़ें | धन्यवाद् |

https://www.facebook.com/groups/cyberFraudHelpline/
https://www.facebook.com/Cyberfraudhelpline/
https://www.facebook.com/Shyamchandelcyberexpert/

Life Style

* जीवन * रूप है एक  होटल का,

 यात्री है हम सब कुछ समय के,

 कोई रहता है नब्बे तो कोई सत्तर, कोई  पचास, तो कोई चालीस,

 किसी ने, एसी, कमरा बुक कराया है ,तो किसी ने नॉन एसी ,

कोई कॉमन हाल में खड़ा है,

 तो कोई बाहर यूं ही खड़ा है,

 जानते हैं हम सभी के,

 रह कर जाएंगे चंद दिनों में,

फिर भी तेरा मेरा करते रहते हैं,

यूं ही आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं,

जी जी कर भी मरते रहते हैं ,

एक दिन तो वह भी आएगा,

 चेक-आउट सभी का हो जाएगा, फिर कुछ याद आएगा ,

पछताएंगे,

पर तब तक,

वक्त, हाथ से निकल जाएगा, इसलिए इस होटल रूपी जीवन में चेक इन, करते ही,

 कर लें, कुछ अच्छे कर्म,

 वरना जाते समय रह जाएगा यह गम,

के क्यों हमने पहले नहीं सोचा था ,

क्यों हमने पहले नहीं जाना था,

 कोई बात नहीं,

अब भी, समय है, जान ले, वक्त है, अपने आप को, पहचान ले,

 करेगा भला, तो होगा ही भला, शुरुआत अच्छी है, तो अंत होगा ही अच्छा,

कुछ सबर तू यदि  कर ले ,

तो क्या हो जाएगा,

जीवन रूपी होटल में,

 रहने जब आया ही है,

तो कुछ ऐसा कर,

 कि जाने के बाद,

 याद ही आएगा,  याद ही आएगा,

-अनीता सुखवाल

अम्बा माता

उदयपुर

anitasukhwal@gmail.com

Advertisement

Humans of Udaipur

सय्यद हुसैन जो की वर्तमान में आजाद नगर, खेमपुरा, सुंदरवास में निवास करते है और राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालीवास, उदयपुर में अध्यापक के रूप में कार्यरत है। सय्यद जी एक अध्यापक के रूप में तो पूरी ईमानदारी के साथ काम करते ही है अपितु वो समाज सेवा से जुड़े कार्य भी करते है। जबसे सय्यद जी इस विद्यालय में कार्यरत हुए थे तब से उनकी दिल ही तम्मना रही थी की उनके विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे जाये किन्तु सरकारी विद्यालयो में कई सारी सुविधाओं का आभाव रहता है। इन अभावों में आगे बढ़ने की कल्पना करना बहुत मुश्किल होता है। अपने विद्यालय में बच्चो की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सय्यद जी जुट गए और उन्होंने खुद से जो बन पड़ा वो तो किया ही बल्कि उन्होंने अन्य भामाशाओं और संस्थाओं को प्रेरित कर उनकी मदद से अपने विद्यालय में काम करवाना शुरू किया।

सय्यद जी ने भारत विकास परिषद्, जैन सोशल ग्रुप मेन, नारायण सेवा संस्थान, अलोक संस्थान, संगीन फोरम, गाँधी ज्वेलर्स, दादा कान हसोमल लखानी, चौकसी हेराइस प्राइवेट लिमिटेड, रोटरी क्लब, भंडारी एवं खमेसरा परिवार और लॉयंस क्लब उदयपुर की सहायता से अपने विद्यालय का खूब विकास करवाया। सय्यद जी ने इन सब की सहायता से विद्यालय में टूबवेल का निर्माण, कंप्यूटर लैब के लिए कंप्यूटर, दो अलमारी और समय – समय पर स्टेशनरी, स्कूल यूनिफार्म, जूतों, बैग्स, खेल सामग्री का वितरण करवाया।

सय्यद जी ने इन सभी संस्थाओं की सहायता से सिर्फ विधालय के लिए ही नहीं अपितु गांव के लिए भी काफी काम करवाए जिसमे उन्होंने गांव में पांच हैंडपंप का निर्माण करवाया, ग्रामीणों को समय – समय पर कम्बल का वितरण करवाया, चम्पल वितरण और गरीब बच्चो को फीस में मदद जैसे कई कार्य करवाए है। अगर आकड़ो के हिसाब से देखा जाए तो सय्यद जी ने अपनी जेब, इन संस्थाओ और भामाशाओं की सहायता से करीब 8.50 लाख रूपये तक का काम करवाया है।

Advertisement

 

सय्यद जी को अपने इन्ही कामो के लिए कई सम्मानों से भी सम्मानित किया गया है।

उन्हें 2006 में लॉयंस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।

2014 में भारत विकास परिषद् द्वारा सम्मानित किया गया।

2007 में बछार पंचायत समिति द्वारा सम्मानित किया गया। 2015 में लॉयंस क्लब महाराणा द्वारा सम्मानित किया गया।

2015 टाइटन ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया।

2016 में माई गुरुकुल व राजस्थान पत्रिका द्वारा सम्मानित किया गया।

2016 में मुस्लिम महासभा राजस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।

2017 में मुस्लिम लाइफ केयर द्वारा सम्मानित किया गया।

2018 में बेतुल मॉल संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।

2018 में रोटरी क्लब मीरा, एलिट एवं उदयपुर व वसुधा द्वारा सम्मानित किया गया।

2019 में अर्थ डायग्नोस्टिक और माई एफ एम तड़का द्वारा सम्मानित किया गया।

सय्यद जी के समाज और अपने विधार्थियो के लिए किये गए कामों का चाहे कितना भी सम्मान कर लिया जाये कम ही होगा।

सय्यद जी के पढ़ाए हुए विद्यार्थी आज भी उनसे जुड़े हुए और आज भी उनके ह्रदय में सय्यद जी के प्रति अपार प्रेम है।