Business Uncategorized

10 Best Schools In Udaipur 2023

Every parent wants to enrol their child in a school that will provide them the greatest education possible and place a strong emphasis on their overall development. These institutions are referred to as Great Schools. We will assist you in finding the best school in Udaipur for your child in this post. You may use this list of the Top 10 Schools in Udaipur to find the best schools for your child in Udaipur that provide the CBSE, an international curriculum, or both. Best international schools and Best CBSE schools are included in the list of 10 best schools in Udaipur. Explore the list of the top 10 schools in Udaipur for the academic year 2022–2023.

1. Rockwoods High School

list of 10 best schools in udaipur

For the purpose of preparing students for the ICSE (Indian Certificate of Secondary Education) and the IGCSE (International General Certificate of Secondary Education) exams, the school is connected with CBSE and CIE (Cambridge International Examinations). We provide all the tools and chances that the top schools in Udaipur could boast of for our pupils. We are regarded as the top international school in Udaipur and are among the best institutions in the city.

Affiliation: CBSE

Medium: English

Address: Shyam Nagar, Chitrakoot Nagar, Udaipur, Rajasthan 313001

Contact: 096027 71911

2. Central Public School

top schools in udaipur

Since 1989 CE, Central Public Senior Secondary School, often known as CPS, a K–12 CBSE accredited school, has been providing progressive teaching and serving the community under the shadow of the majestic Aravalli Hills. After seeing a need in the city’s educational infrastructure, Mrs. Alka Sharma established this highly regarded educational institution, which is know one of the best CBSE schools in Udaipur.

Affiliation: CBSE

Medium: English

Address: New Bhupalpura, Kharakua, Udaipur, Rajasthan 313001

Contact: 0294-2415641 / 2413651

3. Seedling Modern Public School

top school in udaipur

One of the most prominent co-educational English-medium schools in Rajasthan, India, is Seedling Modern Public School, Sapetia, Udaipur. It is a private institution managed by the Seedling group. The Central Board of Secondary Education (CBSE), the largest educational board in the nation, is linked with Seedling Modern Public School. The school’s superb facilities and the direction given by a highly skilled and committed staff help to create a stimulating and competitive environment. These characteristics have elevated seedling school in the list of top 10 CBSE schools in Udaipur. The School has changed and grown, but its aim has remained constant.

Affiliation: CBSE

Medium: English

Address: Bedla Road Pratappura, Sapetiya, Rajasthan 313001

Contact: 099288 51305

4. Laureate High School

best schools in udaipur

One of the top schools in Udaipur is Laureate High School, which is co-educational from classes I through VIII and is eager to join the Central Board of Secondary Education, New Delhi (CBSE). With the aim of preparing students for the All India Secondary and Senior School Certificate Examinations, the school has a fantastic team of skilled and certified personnel. English is the language of teaching.

Affiliation: CBSE

Medium: English

Classes: Nursery to VII

Address: Sadhwaswani building, Kodbadiya bheruji Marg Near Nagendra bhawan, Hiran Magri, Sec.4, Udaipur, Rajasthan.

Contact: 0294-3550144 (Landline), +91 8696999905 (School no.)

5. Ryan International School

best school in udaipur

A Senior Secondary School (XI-XII) connected with the Central Board of Secondary Education, Ryan International School is located in Hiran Magri, Udaipur (CBSE). The school offers subjects from Nursery to XII and is coed. It is a school with an English medium. The school is situated in Udaipur’s Hiran Magri neighbourhood. In 2012, Ryan International School, Hiran Magri, was founded. It is a Private School that is run by The Ryan International Group of Institutions and a member of Ryan International Schools.

Affiliation: CBSE

Medium: English

Address: I Block, Goverdhan Villas, Sector 14, Hiran Magri, Udaipur, Rajasthan 313001

Contact: 0294-5138006, 0294-2482990

6. Witty International School

list of top 10 schools in udaipur

In order to provide Udaipur with a world-class educational environment and chances for coeducation, Witty International School is a K–12 coeducational international day school. All of our students are given the tools, bravery, optimism, and integrity they need to follow their aspirations and improve the lives of others. We encourage all of our students to engage in continual inquiry. The school is associated with both the IGCSE and the CBSE Board. On the major Nathdwara road, which is part of the NH8 route, is where the 4-acre school complex is situated. There are about 210 employees overall in this institution.

Affiliation: CBSE

Medium: English

Address:
a. Witty International School, 1 Witty Lane, Gaurav Path, Nathdwara Rd, opp. BP Petrol Pump, Sukher, 313004
b. Witty World Udaipur, Plot No-1F, Opp State bank of India, Near City Railway Station Patel Circle, Udaipur, Rajasthan 313001

Contact:
a. 092142 55667
b. 090249 74107

7. Delhi Public School

top 10 school in udaipur

Co-educational day and boarding school Delhi Public School (DPS), Udaipur was founded in 2007 by Mr. Govind Agarwal, Pro Vice Chairman. The Central Board of Secondary Education (CBSE), New Delhi, is connected with the institution. DPS Udaipur has established itself as a prestigious institution, thus it is an enormous honour that the Education World Agency has ranked it third in Rajasthan for finest co-education cum boarding school and ninth in India for best architecture and design.

Affiliation:
CBSE

Medium: English

Address: Pratapnagar, Bypass, Bhuwana, Udaipur, Rajasthan 313001

Contact: 099280 11961

8. Maharana Mewar Public School

10 best school in udaipur

The one of the best schools in Udaipur, Maharana Mewar Public School is an english medium school affiliated with Central Board of Secondary Education (CBSE), New Delhi. It was established in 1974 by the Vidyadan Trust under the direction of Late His Late Highness Maharana Bhagwat Singh Ji Mewar of Udaipur with the goal of offering children of all backgrounds, regardless of class or creed, high-quality education while ensuring their well-integrated physical, intellectual, moral, and social development to maximise their perfectibility.

Affiliation: CBSE

Medium: English

Address: HMHM+3Q2, City Palace complex, near Jagdish Mandir, Rajasthan 313001

Contact: 0294 2419021

9. Heritage Girls School

school in udaipur

The 2014-founded Heritage Girls School rises to the challenge of fostering students’ unique gifts and abilities while fostering moral excellence, academic brilliance, leadership, social responsibility, and physical wellbeing. The Heritage Girls’ School, which enrols girls in grades 5 through 12, is perched picturesquely on a lush hill on the shores of Lake Baghela close to Eklingji, Udaipur. The Central Board of Secondary Education in New Delhi and the Cambridge Assessment International Examination in the United Kingdom are both connected with the institution.

Affiliation: CBSE

Medium: English

Address: National Highway 8, Eklingji, Rajasthan 313001

Contact: +91-9414043407

10. Step By Step High School

top schools in udaipur

The institution opened its doors in 2004. Step By Step High School, co-ed is associated with the Central Board of Secondary Education (CBSE), and Step By Step Sansthan oversees its management. Committed to the holistic development of children, with a primary focus on their physical, emotional, intellectual, technical, and social growth and well-being. This gives students a wide range of options to learn things outside of their primary academic disciplines.

Affiliation: CBSE

Medium: English

Address:
1. Sector No.11, Hiran Magri, Udaipur, Rajasthan 313001
2. Jogi Ka Talab Road, opp. Vill Nehla, Sector 14, Hiran Magri, Udaipur, Rajasthan 313002

Contact: +91-9694316787, 9680520421

Business

उदयपुर। शहर में बहुप्रतीक्षित निर्माण एक्सपो प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार 20 सितंबर को भव्य समारोह के साथ प्रारंभ होगा। आर.के. सर्किल सौ फीट रोड पर स्थित श्री कृष्णा वाटिका में होने वाले इस आयोजन के लिए कई प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उदयपुर पहुंच चुके हैं। इस प्रदर्शनी में प्रोपर्टी, कंस्ट्रक्शन, इंटीरियर डेकोरेशन, टेक्नोलोजी, मटेरियल और सर्विस प्रदाता से जुडी कई प्रतिष्ठित कंपनियों के स्टाॅल उपलब्ध रहेंगे। इनसे जुडे व्यवसासियों व आम लोगों को एक ही जगह पर इतने सारी सेवाए एक ही जगह पर उपलब्ध होगी। यह प्रदर्शनी सुबह 11 से रात आठ बजे तक खुली रहेगी।

20 सितंबर से 23 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में प्रोपर्टी, कंस्ट्रक्शन, इंटीरियर डेकोरेशन, टेक्नोलोजी, और मटेरियल से जुडे कई व्यवसायी शामिल हो रहे हैं। साथ ही इंटीरियर डेकोरेशन और टेक्नोलोजी से जुडी देश की कुछ बडी हस्तियां भी आयोजन में शरीक होगी। यह आयोजन इन व्यवसायों से जुडे व्यापारियों के लिए तो फायदेमंद होगा ही साथ ही इनमें रुचि रखने वाले नए व्यवसायियों तथा इन विषयों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी।

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता लोटस एसोसिएट्स टीम ने बताया कि पहले दिन 20 सितंबर को सुबह 10 बजे निर्माण क्षेत्र में देश की बडी हस्ती आर्किटेक्ट विवेक भोले, मुम्बई कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद आर्किटेक्ट पैनल मीट और कान्फे्रस का आयोजन होगा। उदयपुर संभाग से सभी आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिज़ाइनर, सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों से जुडे आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर तथा कंसलटेन्ट प्रतिनिधि भाग लेंगे। डिजीटल आर्किटेक्चर और हाई राइज स्ट्रक्चर विषय पर होने वाली इस कान्फ्रेस में विवेक भोले मुख्य अतिथि होंगे। वे प्रतिभागियों को वर्तमान समय में आए बदलावों में के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस कान्फ्रेस में राजा आएदेरी कंसलटेन्ट प्रा. लि. मुंबई के डायरेक्टर इंजीनियर अशलेश वाजकर तथा गोल्डमाइन प्रोजेक्ट कंसलटेन्ट प्रा. लि. मुंबई के संस्थापक, प्रबंध निदेशक तथा प्रिंसिपल डिजाइनर केतन सेठ विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन करेंगे। साथ ही उदयपुर के जाने माने सभी आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिज़ाइनर मंच का संचालन प्रतिनिधित्व करेंगे।

आर्किटेक्ट राजेन्द्र मंत्री और आर्किटेक्ट वेणुगोपाल के अनुसार आयोजन के दूसरे दिन 21 सितंबर को कंस्ट्रक्शन, इंटीरियर डेकोरेशन और टेक्नोलोजी से जुडे विभिन्न काॅलेजों के स्टूडेन्ट के लिए लर्निंग कान्फ्रेंस का आयोजन होगी। इस आयोजन में भी इन क्षेत्रों से जुडे विशेषज्ञ प्रतिनिधि विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों में आने वाले बदलाव और स्कोप के बारे में जानकारी देंगे, ताकि विद्यार्थी अपने अध्ययन को सही दिशा में बढा सके। जिसके लिए फेसबुक के लिंक पर रजिस्ट्रेशन हो रहे है।

इंटीरियर डिज़ाइनर अंजलि दुबे ने बताया तीसरे दिन 22 सितंबर को नन्हें कलाकार नाम से एक पेंटिंग प्रतियोगिता होगी जिसमें 10 से 13 वर्ष की आयु वर्ग के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। स्मार्ट उदयपुर या माय स्वीट होम विषय पर होने वाली यह प्रतियोगिता एक घंटे की होगी जिसमें विजेता प्रतिभागियों का चयन निप्पोन पेंट्स की ओर से किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

आयोजन का समापन 23 सितंबर को होगा और उस दिन भी विविध आयोजन होंगे। चार दिन के इस आयोजन में राजस्थान और बाहर से भी कई प्रतिभागी भाग लेंगे। उदयपुर की जनता विभिन्न उत्पादों को एक ही जगह पर देखकर इसका फायदा ले सकती है। साथ ही विद्यार्थी वर्ग भी इसका बेहतर लाभ उठा सकेंगे।

Business

भारत में आज भी जैसे ही किसी के सामने इस तरह के बिज़नेस के बारे में बात करते है..भौंहे तन जाती है..अधिकांश लोग इसे बेवकूफ बनाने का रास्ता बताते है..पैसा ऐंठने का तरीका बताते है..लोगों के सपनों से खेलने का तरीका बताते है..बेरोजगारों का काम बताते है..ऐसा लगता है जैसे बात छेड़ कर कोई गुनाह कर दिया…

दोस्तों आपको आश्चर्य हो रहा होगा..कि ये आज के बदलते परिवेश में ये बिल्कुल ही सामान्य बात है..और इसके जिम्मेदार अधिकांश वो ही लोग है जो इस बिज़नेस को कर रहे है..या करने का प्रयास कर रहे है..क्योंकि इनमें से अधिकांश लोग इसको झटपट अमीर बनने का रास्ता मानते है..बिना पैसे का बिजनेस मानते है..कुछ करने से ज्यादा अपने आप कुछ बड़ा हो जाने का आसान तरकीब समझते है..और कुछ ऐसे ही लोगों को भी समझाते है…या कुछ ऐसी कंपनियां है जो नेटवर्क मार्केटिंग की आड़ में मल्टीलेवल मार्केटिंग का अवैध प्लान चलाती है..और चंद लोगों के साथ मिलकर बहुत सारे लोगों का पैसा ऐंठने का प्रयास करती है। और अक्सर ऐसी कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार आम आदमी हो जाता है..इसलिए सभी वैध कंपनियों के आग्रह पर सरकार ने इस इंडस्ट्री के लिए क़ानून बना दिये है लेकिन आज भी कई

लोग सबको एक ही तराजू में रख कर देखते  है और गलतफहमी का शिकार बने रहते है।

मैं भी पिछले कई सालों से इस इंडस्ट्री से एक बहुत ही अच्छी  विश्वयापी कंपनी से जुड़ा हुआ हूँ और सक्रियता से इसे परिवार और  के साथ मिलकर इस व्यवसाय भी रहा हूँ..और आपको आश्चर्य होगा कि जब तक मैं इस जीवन की दिशा बदल देने वाली इंडस्ट्री से पुरी तरह वाकिफ नहीं था तो मेरी सोच भी बिल्कुल ऐसी ही थी जैसी मैंने ऊपर लिखी है, लेकिन जब इसको थोड़ा अध्ययन किया, थोड़ा काम किया, सीखा फिर किया…फिर सीखा तो कुछ अतिमहत्त्वपूर्ण बाते जानने सीखने को मिली जो मैं आज इस लेख के माध्यम से आप सबके साथ अपने अनुभव साझा कर रहा हूँ।

# 1.सभी के लिए समान और अपार अवसर:

आज कि भागमभाग जिंदगी में 9 वी 10वी कक्षा में  पढ़ने वाले बच्चे से पूछिए कि तुम्हे किस तरह का कैरियर बनाना है तो अधिकांश बच्चे शायद सही जवाब नहीं दे पायेंगे या असमंजस की स्थिति में…लेकिन ये विडंबना है कि उसी नाजुक समय में बच्चों को अपना जीवन किस दिशा में ले जाना है..ये तय करना होता है और उसी के आधार पर अपनी पढ़ाई की प्राथमिकताएं तय करनी होती है..और इसी कारण से शायद अधिकांश बच्चे जब पढ़ाई पूरी करके निकलते है तो वो ये नहीं समझ पाते है कि मैंने ये पढ़ाई क्यों की..मैंने वो subject क्यों नहीं चुना या मैं इसकी जगह ये करता तो शायद ज्यादा अच्छा रहता आदि…लेकिन समय को पीछे ले जाना संभव नहीं..अंततः समझौता होता है कैरियर चुनाव में, परंतु

जब बात आती है नेटवर्क मार्केटिंग में कैरियर बनाने की..तो यहाँ सिर्फ “ये बात मायने रखती है कि आप कहाँ जाना चाहते है..ये नहीं कि आप कहाँ से आये है”…यहाँ हर उम्र, हर बैकग्राउंड, स्त्री पुरुष, नौकरी पेशा, हॉउस वाइफ सबके लिए एक समान अवसर उपलब्ध है..और ये बिज़नेस किसी एक गाँव शहर या देश में सीमित नहीं रखता..आप जहाँ चाहे जैसे चाहे इसको बढ़ा सकते है।

#2. व्यवहारिक और व्यापारिक शिक्षा एक साथ

इस बिज़नेस में जब कोई व्यक्ति सीखना शुरू करता है और काम करना शुरू करता है तो वो व्यवहारिक शिक्षा की महत्ता को समझ पाता है..इंसानियत, धैर्य, नारी सम्मान, सकारात्मक सोच, अमीरी गरीबी , ईमानदारी , स्टेज पर बोलना, लोगों से बात करना , अपने परिवार में कैसे रहना , पति पत्नी का रिश्ता आदि कई सारे व्यवहारिक पहलुओं पर अनुभव ग्रहण करता हुआ सीखता है, साथ ही साथ स्वयं के और दूसरे के पैसे के महत्व और उपयोग को समझने लगता है, उधार और नकद  का फर्क बहुत अच्छे से समझने लगता है..बिज़नेस में टीम भावना , टीम को सफल करने की भावना, सक्रिय आमदनी , निष्क्रिय आमदनी, अल्पअवधि लाभ, दीर्घ अवधि लाभ, आदि कई व्यावसायिक पहलुओं पर ना सिर्फ समझ बनाता है..बल्कि स्वयं भी उन्नति करता है और दूसरों को भी सहायता करता है।

#3. कम प्रारंभिक निवेश और आर्थिक स्वतंत्रता:

इस तरह के बिज़नेस अधिकांश रूप से घर के उपयोग की वस्तुएं खरीदने से शुरू होते है..फिर कंपनियां उन उत्पादों का उपयोग संबंधित जानकारी मुफ्त में ट्रेनिंग , वेबसाइट, ईलर्निंग ऐप आदि के माध्यम से सिखाती है तो व्यक्ति विशेष जो कि कम पैसे की वजह से अपना काम शुरू नहीं कर पा रहा है उसको बड़ा बिज़नेस बनाने का अवसर मिल जाता है , इसीलिए इस तरह के बिजनेस अक्सर घर की महिलाएं शुरू करती है और बाद में बिज़नेस के अवसर को पहचान कर सभी लोग शामिल हो जाते है और एक होम टीम बनने लगती है..दो से पाँच साल के समय में यदि सही कंपनी के साथ मिलकर सही नेटवर्क का निर्माण किया जाय तो आप एक ऐसी आय प्राप्त करते है जो पुरी टीम के द्वारा किये गए टर्नओवर के आधार पर मिलती है ना कि सिर्फ आपके अपने किये गए काम के आधार पर..और इस तरह से थोड़े समय तक पुरी तरह सक्रिय काम करके आप स्थायी निष्क्रिय आमदनी के धनी बनते है..और इसीलिए सभी तरह के वर्ग के लोगों के लिए ये व्यवसाय एक बेहतरीन अवसर बनने लगा है आजकल क्योंकि ये व्यवसाय एक निश्चित मानक के बाद आर्थिक स्वतंत्रता का अवसर प्रदान करता है, उदाहरण स्वरूप विगत 20 वर्षों में भारत में और पुरे विश्व में ऐसे अनगिनत उदाहरण है जो अपनी दूरदर्शिता की वजह से इस व्यवसाय में शामिल हुए , 2 से 5 साल तक अच्छा काम किया और आज आर्थिक स्वतंत्रता को हासिल कर  चुके है, फिर चाहे वो स्टूडेंट हो, या डॉक्टर हो या इंजीनियर हो , या वकील हो, या व्यवसायी हो , या गृहिणी हो, या चार्टर्ड अकाउंटेंट हो या कोई और पेशेवर व्यक्तित्व हो..आज सब तरह के वर्ग के लोग इस अवसर को आजमा रहे है।

#4. बेहतरीन उत्पाद और जोखिमरहित व्यवसाय

इस बिज़नेस के अधिकांश उत्पाद घर के काम या व्यक्तिगत उपयोग (FMCG) श्रेणी के होते है या हैल्थ सप्पलीमेंट या ब्यूटी प्रोडक्ट्स होते है और एक तय समय सीमा में धन वापसी अथवा संतुष्टि की गारंटी के साथ आते है, और टीम में शामिल होने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपना लेन देन सीधा कंपनी से करता है इसलिए किसी भी तरह की धनहानि का जोखिम नहीं होता है..और उत्पादों की गुणवत्ता विश्वस्तरीय होती है..तो आप अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद उपयोग लेते है…वो भी मानसिक संतुष्टि के साथ घर बैठे ख़रीद सकते है।

#5 समय का बहुगुणन (Time Compounding)

ये इस तरह के व्यवसाय का सबसे अहम पहलु है…आज तक जितने भी बड़े बड़े बिज़नेस हुए है, उदाहरण स्वरूप ओला, उबेर, जोमैटो, स्विगी, रिलायंस फ्रेश, या ऐसे ही कई अन्य नाम जिसमें फ्रेंचाइजी सिस्टम लागू होता है..उन सब में चाहे कर्मचारियों के माध्यम से हो या वितरण केंद्रों के माध्यम से हो या उत्पादों की श्रेणियों के माध्यम से हो,  कहीं ना कहींTime Compounding और नेटवर्क की ताकत की वजह से ही ये सारे बिज़नेस बड़े बने है, फेसबुक से बेहतर उदाहरण क्या हो सकता है नेटवर्क का…

और भारत में इस नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय या इंडस्ट्री का इतिहास मात्र 20 साल पुराना है और विश्व में ये इंडस्ट्री 60 साल से कार्यरत है…लेकिन इस बहुगुणन की वजह से ही विश्व स्तर पर समय समय पर सभी बड़े बड़े दिग्गजों और वित्तीय विशेषज्ञों ने नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय की प्रसंशा की है, जिसमें बिल गेट्स, डोनाल्ड …और अब तो भारत में भी इस व्यवसाय से संबंधित कानून बन चुके है..जिससे कि एक आम आदमी को सही व्यावसायिक अवसर मिल सके और वो भी अपने बड़े सपने साकार कर सके।

तो दोस्तों, ये मैंने अपने व्यक्तिगत अनुभव आपके साथ साझा किए..बाते तो बहुत है लेकिन..यदि आप इस नए उभरते हुए बिजनेस अवसर को अपने जीवन में अपनाना चाहते है तो इस सुअवसर प्रदान करने वाली इंडस्ट्री में स्वागत है आपका..अभी भारत में ये इंडस्ट्री अपने शैशव काल से बाहर निकली है , अभी आने वाले 5 से 10 सालों में ऐसे बहुत सारे उदाहरण देखने को मिलेंगे जहाँ जिंदगियां बदलेगी इस अद्भुत बिज़नेस अवसर से…क्योंकि ये मंदी की मार झेलती बाज़ार व्यवस्था, ये खाली होते हुए शॉपिंग मॉल, ये ऑनलाइन शॉपिंग में गुणवत्ता से डरे हुए लोग…ये सब साफ साफ संकेत है कि इस देश में अब नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग अपनी दस्तक दे चुका है और दूरदर्शी लोगों ने और इस देश की सरकार ने अपने दरवाजे इस अद्भुत व्यावसायिक अवसर के लिए खोल दिये है, अब बारी है आपकी और आपके सपनों की जिंदगी को एक नया मुकाम देने की।

विशेष नोट :

इस लेख में मैंने संपूर्ण नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के बारे में लिखा है , किसी कंपनी विशेष के बारे में नहीं, अतः किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को join करने से पहले निम्न बिंदुओं पर अवश्य ध्यान देवें

कंपनी IDSA (इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन) से रजिस्टर्ड है या नहीं?

कंपनी के प्लान में उत्पाद की बिक्री के आधार पर आय होनी चाहिए ना कि लोगों की भर्ती के आधार पर

कंपनी में उत्पादों पर तय समय में धन वापसी की वारंटी है या नहीं?

कंपनी के उत्पाद या तो स्वयं के बनाये हुए हो, या मार्केटिंग कंपनी के रूप में प्रत्येक उत्पाद पर कंपनी का नाम अंकित हो…ऐसा नहीं हो कि उत्पाद किसी और कंपनी के और प्लान किसी और कंपनी का..

बिजनेस को जॉइन करने हेतु किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लगना चाहिए, ना ही प्रतिमाह की कोई न्यूनतम या अधिकतम उत्पाद ख़रीदने की बाध्यता हो।

चाहे नेटवर्क बने या ना बने प्रत्येक डायरेक्ट सेलर को उत्पाद खरीदने और मार्केट में ग्राहकों को बेचने की स्वतंत्रता हो।

कंपनी में एक व्यक्ति की एक से ज्यादा बार जोइनिंग नही होनी चाहिए, ना ही एक से ज्यादा जोइनिंग करने का प्रलोभन होना चाहिए।

कंपनी का सेल्स और मार्केटिंग प्लान भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

कंपनी का जो भी सेल्स और मार्केटिंग प्लान है उसकी मुख्य आय व्यक्ति के बैंक खाते में आनी चाहिए, ना कि अगली खरीद के कूपन के रूप में या किसी अन्य गिफ्ट के रूप में

डायरेक्ट सेलर जब चाहे तब कंपनी को सुचित करके अपनी रजिस्टर्ड आई डी से मुक्त हो सकता है।

प्रवीण कुमार जैन

9829116044

campraveenpriya@gmail.com

Business

Preparation of Nirmaan Expo are on full swing… In same series team of Nirmaan Expo has started distributing entry badges to architects. According to team member Kanchan and Mansimran Nirmaan expo is also organizing some seminars and workshops for all type of consultant related to construction and interior decoration profession. All professionals from entire South Rajasthan will be invited for the same and entry badges will be delivered to their door based on online registration.

Contact For Stall Booking : +91-7737001000   +91-82902888800

According to ID Meeta Raina and ID Anjali Dubey Nirmaan Expo is a rising construction show which was really required for South Rajasthan and ambiance of Nirmaan Expo is a best option to do any kind activity related to architectural professionals and students. It will make a happening and live environment in the market so that understanding among Supplier, consultant, agency and end-user can be increased.

Visit: www.nirmaanexpo.com

 

Business

इस वर्ष निर्माण एक्सपो में सम्पूर्ण दक्षिण राजस्थान से आर्किटेक्ट, इंजीनियर, इंटीरियर डिज़ाइनर, बिल्डर और वे सभी उपभोक्ता उदयपुर आएंगे जिनको निर्माण कार्य से जुड़ी जानकारी की आवश्यकता है। निर्माण एक्सपो के आयोजक लोटस एसोसिएट्ज़ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोगों और उपभोक्ताओं को 20 से 23 सितंबर को एक मंच पर लाने वाले है और यह बताया गया है कि पिछली तरह इस बार भी निर्माण एक्सपो पूर्णतया पेशेवर रूप में ही होगा, यहाँ कोई भी एक्सहिबिटर सामग्री बेच नही सकते है ताकि यहाँ पर आने वाले निर्माण कार्य से जुड़े लोग, उपभोक्ता और विद्यार्थी व्यवस्थित रूप से जानकारियाँ प्राप्त कर सके। पिछले बार के कई एक्सहिबिटर्स के साथ इस बार कई और नामी कम्पनीज भी निर्माण एक्सपो 2019 में हिस्सा ले रही है।

Contact For Stall Booking : +91-7737001000   +91-82902888800

 

निर्माण क्षेत्र की बिग ब्रांड्स होगी निर्माण एक्सपो में

20 सितंबर को शुरू होने वाले 4 दिवसीय निर्माण एक्सपो में कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर डेकोरेशन व्यवसाय से जुड़े कई बड़े ब्रांड नज़र आएंगे। इस बार निर्माण एक्सपो का प्रचार सम्पूर्ण दक्षिण राजस्थान के स्तर पर चल रहा है जिससे दक्षिण राजस्थान से सभी निर्माण व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी, पेशेवर लोग और उपभोक्ता नई नई जानकारियां प्राप्त करेंगे। निर्माण एक्सपो के संचालकों के अनुसार बाजार में इतने उत्पाद और ब्रांड्स बढ़ गए है कि किसी को अपने लिए कोई निर्णय लेने हो तो पूरे बाजार में घूमना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए निर्माण एक्सपो में हर वो चीज जो भवन निर्माण से संबंध रखती है उनके कई ब्रांड वहाँ देखने को मिलते है। उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद, पाली, सिरोही आदि जिलों से जितने भी भवन निर्माण से जुड़े कंसलटेंट और बिल्डर है उनको एक विशेष आमंत्रण से एक्सपो में बुलाया जाएगा, इसके लिए इस श्रेणी के कई लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके है।

विजिटर रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट लिंक पर और एक्सहिबिशन में रेजिस्ट्रेशन डेस्क मौजूद रहेंगे। बिना रजिस्ट्रेशन के एक्सहिबिशन में प्रवेश संभव नहीं होगा।

Visit: www.nirmaanexpo.com

Online Partner – One2all

Business

When you say mobile market is down I see MI, Real Me is cracking records everyday

When you say food business is down I see swiggy zomato is making huge money

When you say automobile market is down I see MG stopped taking bookings because or huge demand

When you sat IT industry is down I see many freelancers are even making 3-5 Lakh and above per month

When you say TV is down I see huge audience on YouTube and tiktok

When you say market is down as offline trader I see new e commerce players everyday.

कुल मिला कर बात यह है मेरे दोस्त धंधा शिफ्ट होते जा रहा है नए प्लेयर्स को जिन्होंने अलग काम नही काम को अलग ढंग से किया है
और आप स्टाइल तो दूर कुर्सी और जाजम भी 10 साल से वही लेकर बैठे हो

तो फिर बैठे रहो

दीमक लगना शुरू हो चुका है वक्त रहते या तो नया करलो या नए के साथ हो लो

वरना फिर पछतावत होय क्या …

वरुण सुराणा

Business

आधुनिक जीवन शैली के चलते कमर दर्द, गर्दन का दर्द (स्लिप डिस्क), साईटीका, घुटनों का दर्द, कन्धों का दर्द अब एक आम समस्या हो गयी है और लगभग हर घर में कोई न कोई इन तकलीफों से झुंझ रहा है और इनमे से अधिकांश लोग विज्ञापन देखकर या किसी मिलने वाली की दवाई को ही बिना डॉक्टर की सलाह से ले लेते हैं या फिर लम्बे समय तक Ignore करते रहते हैं जो आगे चल कर कई बार ऐसे विकराल रूप धारण कर लेता है की अच्छी खासी जेब भी खली हो जाती है और जीवन मुश्किल सा लगने लगता है l

15 साल से भी अधिक अनुभव रखने वाले डॉक्टर गौरव पाईवाल आज इसी दर्द के निवारण के लिए पुरे उदयपुर संभाग में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं, उदयपुर में ही जन्मे, पले – बढ़े गौरव को कई मौके मिले जब बड़े बड़े कॉर्पोरेट हॉस्पीटल, देश और देश के बहार भी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते थे लेकिन जूनून था अपने ही शहर में रह कर दर्द पीड़ितो को बेहतर और अफोर्डेबल इलाज उपलब्ध करवाना और बस यहीं से शुरुआत हुई Dr. Paiwal’s Physiotherapy and Diabetic Foot Care Clinic की
सबसे खास बात यह की डॉ पाईवाल इलाज तो करते ही हैं हर मरीज को बहुत अच्छी तरह से दर्द का कारण और उससे दूर रहने की जानकारी भी बहुत अच्छे से समझाते हैं|
पढने के बेहद शौकीन हैं फिज़ियोथेरेपी में देश के सबसे प्रसिद्ध और अग्रणी MCOAHS, Kasturba Medical College, Manipal से कौर्स किया फिर Post Graduation, Neurology and Psychosomatic Disorder में करने के बाद Ph.D. Spine Physiotherapy में किया।

कई सारी फेलोशिप्स तथा डिप्लोमा अलग अलग फ़ील्ड मे पूरे किये ।

उसके बाद MBA Hospital Management किया और अभी हाल में LL.B. कोर्से भी किया है l
इसी के साथ वे मात्र 36 साल की उम्र ने तीन अलग अलग विषय मे स्नातक होने की उपलब्धी हांसिल कर चुके हैं।
Dr. Paiwal’s Physiotherapy and Diabetic Foot Care Clinic , 2007 से राजस्थान का पहला और एक मात्र कम्पलीट फिज़ियोतेरेपी क्लिनिक रहा है।

ये राजस्थान का पहला ISO 9001:2015 certified Physiotherapy Clinic है जहाँ हजारों दर्द से परेशान पीड़ितों को मिला है आराम और मिलता रहेगा l

Dr. Paiwal’s Physiotherapy Clinic
18, P Road, New Keshav Nagar, University Road
+91-9887290909
www.drpaiwals.com

Business

Call Now 94134 67816
अब घर बैठे अपना कंप्यूटर ठीक करवाए , घर से ले जाने और घर भेजने की सुविधा उपलब्ध
सबसे पुराना सबसे विश्वसनीय
अपने घर और व्यवसाय की सभी कंप्यूटर की ज़रुरत का समाधान
One stop solution for all your computer requirements

Business

Dr.Ajay Murdia, the founder & chairman of Indira IVF group set the foundation of Indira infertility clinic in the year 1988 in Udaipur focusing on Male infertility. With a vision to provide affordable treatment for every segment of society and higher success rate of IVF procedure, he introduced “Closed Working Chamber”, an advanced IVF technique imported from Australia in May 2011 at Indira IVF. Dr. Murdia is serving as an infertility specialist since past 39 years. Incorporation and developing a team of experts gynecologists, embryologists, nutritionists and paramedical personnel, he works hand in hand to bring the joy of parenthood to childless couples.

As a result of his several years of practice and research on successful Reproductive Medicine and Treatments, his guidance has made it possible for every Indira IVF centre to finely tune the approach for the complex medical details and issues involved in helping couples become new parents.
Indira IVF Clinic is the brain child of Dr. Ajay Murdia incepted in a 2 room clinic. With his years of dedication and efforts, Indira IVF has been involved in the Assisted Reproductive Technologies (ART) from the inception of such procedures as In Vitro Fertilization (IVF), GIFT and ICSI. Indira IVF has brought groundbreaking revolutions in the field of IVF technology in India. In 2011 Kshitiz & Nitij son of Dr. Ajay Murdiya Joined Indira IVF & Started expansions with a mission vision that every needy patient should not travel more than 200 Kilometers for the advanced facility of infertility / IVF treatments based on Four A’s Pillar Strategy.
Affordability, Accessibility, Awareness & Accuracy
Now Indira IVF group is chain of 24 centers and coming with approx 30 new centers before 31st March 2018 & Happiness brought to more than 20,000 couples since 2011 with IVF/ICSI

All Center offers all the facilities needed for assisted reproduction/infertility treatment like sonography, hormone assays, laparoscopy/hysteroscopy surgeries, IVF laboratory, and comprehensive female as well as male fertility diagnosis tests and treatment under one roof at each of our centre. Incorporating latest technology and a brilliant team, Indira IVF designs a specific and individual treatment protocol for every couple depending on their medical conditions and fertility goals. All patients will be provided with information which supports their rights to make informed decisions and personal choices and respected for their informed choice to refuse or discontinue the recommended treatment.
The devoted team of physicians is recognized nationally and internationally for their extensive clinical experience, outstanding academic credentials, and research contributions, as well as for their success in treating the most challenging fertility cases.
With help of multi-lingual customer support, patients from India and other countries are assisted to provide nothing but the best patient care. Our staff can also help patients monitor off site and provide care accordingly.
When we asked Dr. Murdiya, what was the biggest challenge during expansion, his reply was HR, he was not able to find suitable team members according to the requirements and every good leader has a quality to come out with challenges and came with advanced training center at Udaipur exclusively for those who join Indira IVF group.
Message for entrepreneurs & members of one2all : If you have a dream, you need to put efforts

Business

How I plan my content,  my experience as a content writer (focus – EVEN BLACK AND WHITE ARE COLOURS)
Content writing is one of the simplest and comfortable tasks that ladies can opt for while sitting at home. And do you want to know how??
The answer is simple. Ladies have a habit of making a list of the things that they need to buy. It could be any kind of list from kitchen items to any other household necessities. I was always appreciated for keeping my list ready whenever there used to be a random shopping plan by family or friends. Since I have also had a passion for writing, this habit of list-making helped me a lot in collecting topics for articles or poetry or story.

So, ladies, use your habit of noting down things in a creative way. Anytime your mind gives you a thought…it could be anything…a word different from others, a feeling that came to you when you saw a child on road or an animal rolling in mud, a feeling of love, maybe something that touched your heart, even hatred, even the cool breeze that made you feel as light as a feather, or a memory attached to your childhood, any proverb that made you think too much, any image that brought back old memories, a new word that you picked up while reading the newspaper or a novel, what a novel taught you, what you felt about a certain painting or an author, your visit to a new place, or a place revisited, comparison between people’s attitudes…there is a long list that comes to our mind every day. All these things need to be noted and pondered upon when the mind is free. So the basic element is “nothing” as feelings don’t flow when you have “nothing”.

19-prompt
Once you have a list ready, work on the point which suits your mood that day. Not every topic may interest you since when we write we get the right feelings depending upon the state of mind. You may not be able to write or put in thoughts more beautifully on a tragic topic if you are not in a pensive mood. Words flow more easily when our mind is in tune with the topic. Basically, we get more topics when we are thoughtful about things happening around us.
The moment you set your eyes on the list of your topics, mood based topic flashes in front of you and you get-set-go to write. Our mind works on the theory of adjustment. We adapt to things that suit our mental frame very quickly as compared to what is not really appealing. If you have had a bad start of the day, or maybe a previous night dream made you feel melancholic in the morning, your mind will think of all the bad things you have faced till now and you will easily relate to poetry and songs that reflect grief.
Those with a passion for writing use these feelings in their articles. But for those who are not too good at writing, noting some points and taking help of someone to elaborate and even proof-read can be useful. This is also because some people can write, but they are unable to find a topic to express their views on.
I have always been asked by people about how I pick topics for my writing. Well, most of my topics are based on my experiences, some are based on my interests, some have been written based on the list of words that came to my mind(thanks to my habit of noting). Some topics emerged from my habit of reading. I read and re-read and research on a topic till I am satisfied that I can interact with people on that particular topic and then I write after compiling all sources and information with a thought that people will benefit from it.
Your writings will be of no value unless people read them. So to make them read, you need to pour your heart and give interesting details and twists, too, to that topic. People like reading things that can take them away from the real world and also things that are related to routine life but with a moral/help/result.
There are 24 hours in a day and we go through a lot of things every minute. Nobody’s life is devoid of happenings…nothing is simply colourless…even black and white are colours. So think about the happenings during the day and add some spice wherever needed and create your content.